इंदौर। हनी ट्रैप के आरोपी महिलाओं को आज इंदौर की जिला कोर्ट नंबर 38 में पेश किया गया जहां से पांचों आरोपी महिलाओं को न्यायिक हिरासत में 14 अक्टूबर के लिए जेल भेज दिया गया है. मामले में पिछले 2 दिनों से इंदौर पुलिस आरोपी महिलाओं को उनके ठिकानों जबलपुर, भोपाल और सागर लेकर गई थी वहां से कई तरह के साक्ष्य इकट्ठा किए थे.
हनी ट्रैप आरोपी महिलाओं को 14 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया, पुलिस कर सकती है दोबारा पूछताछ - mp news
हनीट्रैप मामले में पांचों महिलाओं को पूछताछ के बाद आज न्यायिक हिरासत में 14 अक्टूबर तक के लिए जेल भेज दिया गया है. कोर्ट से आदेश लेने के बाद पुलिस वापस से आरोपी महिलाओं से पूछताछ कर सकती है.
इंदौर पुलिस ने आरोपीयों को इंदौर की जिला कोर्ट नंबर 38 में पेश किया गया, जहां पर आरोपी पक्षों के वकीलों के तर्कों के आधार के साथ ही सरकारी वकील ने जमकर बहस की. फिलहाल पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ पूरी होने के कारण किसी तरह का कोई ऑब्जेक्शन नहीं लिया गया. इसके बाद कोर्ट ने पांचों आरोपी महिलाओं को न्यायिक न्यायिक हिरासत में 14 अक्टूबर के लिए जेल भेज दिया है.
आरोपी श्वेता पति विजय जैन की ओर से भोपाल जेल में मारपीट का एक आवेदन भी प्रस्तुत किया गया था. वहीं श्वेता पति विजय जैन के वकील ने इस दौरान जमकर आरोप भी लगाए और दावा किया कि पुलिस के पास उससे संबंधित किसी तरह की कोई एविडेंस नहीं है. लगातार पुलिस उसे प्रताड़ित कर रही है.