मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान: आत्मसमर्पण के बजाय पुलिस पर गोलीबारी कतई ठीक नहीं

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस द्वारा एनकाउंटर पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, अपराधियों को पहले ही आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई थी. इसके बावजूद उन्होनें पुलिस पर गोलीबारी की, यह कतई ठीक नहीं है. जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस को भी ऐसे आरोपियों का एनकाउंटर करना पड़ रहा है.

Statement of Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

By

Published : May 18, 2022, 5:11 PM IST

इंदौर। गुना में पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले अपराधियों के एक के बाद एक हो रहे एनकाउंटर पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि राज्य शासन ने स्पष्ट किया है कि पुलिस पर गोलीबारी करने वाले अपराधियों को पहले ही आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई थी, इसके बावजूद यदि वे पुलिस पर फायरिंग कर रहे हैं तो यह कतई ठीक नहीं है.

गुना गोलीकांड पर नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस को जवाब

एनकाउंटर पर कांग्रेस ने उठाए सवाल: गुना के आरोन थाना क्षेत्र में वन्य प्राणियों का शिकार और तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी बताए जाने वाले छोटू पठान उर्फ जहीर को मंगलवार को ही पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. बताया जा रहा था कि छोटू पठान राजस्थान भागने की फिराक में था, लेकिन घेराबंदी कर उसका भी एनकाउंटर कर दिया गया. एक के बाद एक करके गुना में पुलिस अधिकारियों की हत्या में शामिल तीन आरोपियों के एनकाउंटर पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे. इस मामले पर जवाब देते हुए प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा, किसी भी अपराधी का पुलिस पर गोलीबारी अथवा फायरिंग करना कतई ठीक नहीं है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- दिग्विजय सिंह ने फिर बगैर सोचे-समझे मंडला की घटना पर ट्वीट किया

शादी समारोह में मांस के लिए शिकारियों ने किया शिकार: नरोत्तम मिश्रा ने कहा, इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं, जबकि इन लोगों का पुलिस पर हमले के कारण एनकाउंटर करना पड़ा है. उन्होंने बताया 14 मई को तड़के तीन पुलिसकर्मियों राज कुमार जाटव, नीरज भार्गव और संत राम मीणा की हत्या करने वाले नौशाद और शाहबाज का पहले ही एनकाउंटर किया जा चुका है. जबकि अन्य दो आरोपी जिया खान और शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा कुल 4 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि नौशाद खान के परिवार में एक शादी समारोह के लिए शिकारियों ने मांस के लिए काले हिरण का शिकार किया था.

बीडी शर्मा ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत, ओबीसी वर्ग को 30 फीसदी तक आरक्षण मिलने का दावा, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

अपराधियों को कर देना चाहिए आत्मसमर्पण: शिकार की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी थी. जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी, अब इस मामले में लगातार एक के बाद एक हुए तीन एनकाउंटर से आरोपियों समेत उनके परिवारों में भी हड़कंप की स्थिति है. हालांकि राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है, कि किसी भी हालात में पुलिस पर हमला करके उन्हें मारने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. जहां तक एनकाउंटर का सवाल है, तो पुलिस पर फायरिंग करने वालों को आत्मसमर्पण कर देना चाहिए, ना कि कार्रवाई पर जवाबी गोलीबारी करना चाहिए. जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस को भी ऐसे आरोपियों का एनकाउंटर करना पड़ रहा है.

अपराधी पुलिस पर फायरिंग करने के बजाय समपर्ण करें, पुलिस की कार्रवाई पर फायरिंग करके जवाबी कार्रवाई करना ठीक नहीं है.

- नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री मध्यप्रदेश

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details