इंदौर। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की 130वी जयंती आज पूरे देश में मनाई जा रही है. इस मौके पर गृहमंत्री बाला बच्चन शहर पहुंचे. जहां मधुमिलन चौराहे पर लगी नेहरू प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने स्ट्रीट फूड का आनंद लेते हुए कार्यकर्ताओं के साथ इंदौरी पोहे खाए.
बाल दिवस पर गृह मंत्री ने लिया स्ट्रीट फूड का आनंद, खाए इंदौरी पोहे - इंदौर न्यूज
बाल दिवस के मौके पर गृह मंत्री बाला बच्चन ने शहर में जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके साथ ही इंदौरी पोहे का आनंद लिया.
मंत्री बाला बच्चन ने कार्यकर्ताओं संग खाए इंदौरी पोहा
स्कूली शिक्षा पर सरकार का जोर: गृह मंत्री
बाल दिवस के मौके पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि प्रदेश में बच्चों को मिलने वाली स्कूल तकनीकि शिक्षा बीते 15 सालों में बहुत कमजोर हो चुकी है. प्रदेश को बुद्धिमान युवा अब कम मिल पा रहे हैं. ऐसे में कमलनाथ सरकार ने फैसला किया है की स्कूली शिक्षा के साथ तकनीकि शिक्षा को और उन्नत बनाया जाए. जिससे प्रदेश की शैक्षणिक स्थिति और उसका स्तर बढ़ सके.
Last Updated : Nov 14, 2019, 3:28 PM IST