मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भू-माफियाओं को गृहमंत्री की चेतावनी, कहा- कमलनाथ सरकार से बच नहीं पाओगे - गृहमंत्री बाला बच्चन

भू- माफियाओं पर प्रदेश सरकार की तरफ से की जा रही कार्रवाई को लेकर गृहमंत्री बाला बच्चन ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि 'चाहे वो कितना भी बड़ा भू- माफिया क्यों ना हों, वो कमलनाथ सरकार ने बच नहीं पाएगा'.

bala bachchan, home minister
बाला बच्चन, गृहमंत्री

By

Published : Dec 30, 2019, 10:10 PM IST

इंदौर।जिले के प्रभारी एवं गृहमंत्री बाला बच्चन इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कितना ही बड़ा भू- माफिया क्यों ना हो वो कमलनाथ सरकार से नहीं बच पाएगा. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, पूर्व की सरकार के कार्यकाल में प्रदेश गुंडों का गढ़ बन गया. लेकिन कमलनाथ सरकार ऐसे गुंडों पर कार्रवाई कर रही है.

इंदौर पहुंचे गृहमंत्री बाला बच्चन

गृहमंत्री ने कहा कि 'हमने हजारों करोड़ रुपए की जमीनों पर से अवैध कब्जा हटवाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह के मामलों में कोई भी अफसर गड़बड़ी करते पाया जाता है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. कमलनाथ सरकार हर क्षेत्र में सख्ती बरतते हुए काम कर रही है, जिसका फायदा प्रदेश को हो रहा है.

'प्रदेश में ठीक है कानून व्यवस्था की स्थिति'
गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक है. जो व्यक्ति कानून हाथ में लेगा वो बच नहीं पाएगा. गृह निर्माण संस्थाओं से बरामद हो रहे, दस्तावेजों के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि, यह सब पूर्व की बीजेपी सरकार के कारनामे हैं जो अब सामने आ रहे हैं. सीएए के मामले में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले में अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details