मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

तेज रफ्तार कार ने दो पहिया वाहनों को मारी टक्कर, दो युवक गिरफ्तार - परदेसीपुरा थाना क्षेत्र

इंदौर के परदेसीपुरा थाना क्षेत्र में आया है, जहां तेज रफ्तार गाड़ी एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.

High speed car collided two wheelers in Pardesipura Police Station Area Indore
तेज रफ्तार कार

By

Published : Jan 25, 2021, 1:33 AM IST

इंदौर।शहर में लगातार एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में आया है, जहां तेज रफ्तार गाड़ी एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. पूरे घटनाक्रम में किस तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार सवार युवकों को हिरासत में ले लिया है.

तेज रफ्तार कार

घटना परदेसीपुरा थाना क्षेत्र में पाटनीपुरा की है, जहां कुछ युवक कार से कनाडिया से पाटनीपुरा होते हुए कहीं जा रहे थे, इसी दौरान जब वह पाटनीपुरा चौराहे पर पहुंचे तो उनकी गाड़ी अत्यधिक स्पीड में होने के कारण अनियंत्रित हो गई. गाड़ी से नियंत्रण खो चुके युवकों ने सड़क किनारे खड़ी एक्टिवा व मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी. गनीमत रही की वहीं कोई मौजूद नहीं था, इस लिए किसी तरह की जन हानी नहीं हुई.

पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह भवर कुआं क्षेत्र के एक संस्थान से एमबीए की कोचिंग कर रहे हैं. दोनों में से एक युवक आकाश तिवारी दमोह का रहने वाला है. वहीं दूसरा आकाश अग्रवाल छतरपुर का रहने वाला है. दोनों युवक देर रात कार से तफरी करने के लिए निकले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details