इंदौर। प्रदेश के स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट के एक करीबी पर एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, आरोपी मंत्री का बेहद करीबी बताया जा रहा है, जिसकी एक फैक्ट्री भी संचालित हो रही है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी पर मंत्री के करीबी होने का नशा इस कदर सवार है कि वह उसके ही घर में घुसकर उस पर पिस्टल तान दिया और उठा ले जाने की धमकी भी दे डाली.
इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने बताया कि वह कांग्रेस नेता की फैक्ट्री में काम करती थी, लेकिन फैक्ट्री बंद होने के बाद बची हुई सेलरी भी उसे नहीं मिली. इसके बावजूद वह उसे आये दिन परेशान करने लगा, कभी फोन करता तो कभी रास्ते में रोक लेता, जबकि कई बार दोस्तों को फोन करके उसके साथ नहीं रहने के लिए धमकाता था.