मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

युवती के घर में कूदा सत्ता के नशे में चूर मंत्री का करीबी, पिस्टल दिखाकर बोला- उठा ले जाऊंगा - health minister tulsi silawat

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के करीबी पर एक युवती ने घर में घुसकर धमकाने व छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

तेजाजी नगर थाने में मामले की जांच जारी है

By

Published : Sep 1, 2019, 6:14 PM IST

इंदौर। प्रदेश के स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट के एक करीबी पर एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, आरोपी मंत्री का बेहद करीबी बताया जा रहा है, जिसकी एक फैक्ट्री भी संचालित हो रही है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी पर मंत्री के करीबी होने का नशा इस कदर सवार है कि वह उसके ही घर में घुसकर उस पर पिस्टल तान दिया और उठा ले जाने की धमकी भी दे डाली.

तेजाजी नगर थाने में मामले की जांच जारी है

इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने बताया कि वह कांग्रेस नेता की फैक्ट्री में काम करती थी, लेकिन फैक्ट्री बंद होने के बाद बची हुई सेलरी भी उसे नहीं मिली. इसके बावजूद वह उसे आये दिन परेशान करने लगा, कभी फोन करता तो कभी रास्ते में रोक लेता, जबकि कई बार दोस्तों को फोन करके उसके साथ नहीं रहने के लिए धमकाता था.

शनिवार की रात आरोपी अपने एक साथी के साथ पीड़िता के घर पहुंचा और पिस्टल की नोक पर उसे उठा ले जाने की धमकी देने लगा. हालांकि, परिजनों का दावा है कि उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनाया है, जिसे पुलिस को उपलब्ध कराया है. वीडियो में आरोपी पीड़िता को धमकी दे रहा है और उसके एक हाथ में पिस्टल भी साफ तौर पर दिख रहा है.

पीड़िता की शिकायत पर तेजाजी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details