मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Crime: हरियाणा के गिरोह MP में एक्टिव, तीन ATM को हैक कर निकाले रुपये - इंदौर अपराध

हरियाणा के मेवात के बदमाश अब भी एमपी(MP) में एक्टिव है.यह ठग ऑनलाइन ठगी(online thagi) के जरिए देश और प्रदेश में भी ठगी की वारदात को अंजाम देते है. ऐसा ही एक मामला इंदौर(indore crime) के अन्नपूर्णा ,राजेन्द्र नगर और सराफा थाना क्षेत्रों में सामने आया है. जहां बदमाशों ने तीनों एटीएम को हैक कर रुपये निकाल लिए. पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) की आधार पर जांच शुरु कर दी है.

atm hacked by haryana gang in indore
ATM को हैक कर निकाले रुपये

By

Published : Jun 24, 2021, 7:35 AM IST

Updated : Jun 24, 2021, 8:39 AM IST

इंदौर(indore)।शहर में ऑनलाइन ठगी (online thagi)का मामला सामने आया हैं. इंदौर के अन्नपूर्णा ,राजेन्द्र नगर और सराफा थाना क्षेत्रों में धोखाधड़ी की तीन अलग-अलग घटनाएं सामने आई थी. जहां बदमाशों ने तीनों क्षेत्र के एसबीआई बैंक के एटीएम को हैक कर ठगी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस पूरे गिरोह को ट्रेस कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस ने आरोपियों पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया है.

शहर के तीन अलग -अलग ATM को हैक कर निकाले रुपये


इंदौर के राजन नगर अन्नपूर्णा और सराफा थाना क्षेत्रों में बदमाशों ने एसबीआई बैंक के एटीएम को हैक कर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था. बैंक के अधिकारियों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को भी की थी. पुलिस के मुताबिक जिन अकाउंट के माध्यम से इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था वो फर्जी अकाउंट निकले .मामले पर पुलिस का कहना है यह रैकेट मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

शिवपुरी: किराएदार बनकर आया ठग, क्यूआर कोड स्कैन कराने के नाम पर उड़ाए 88 हजार


हरियाणा के मेवात गिरोह है सक्रिय


जांच में यह बात सामने आई है गिरोह एटीएम मशीन को हैक कर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा हैं. गिरोह हरियाणा के मेवात का है और इस गिरोह ने देशभर में अलग-अलग और प्रदेश में भी इसी तरह से ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से कुछ आरोपियों को शिनाख्त की है . एसपी ने इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ 10 हजार का इनाम भी घोषित किया है.

Last Updated : Jun 24, 2021, 8:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details