इंदौर।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से आग्रह किया कि, वे अपनी मेहनत की कमाई से तिरंगा खरीद कर अपने घरों में आजादी के तौर पर फहराएं. अमृत महोत्सव समारोह में उन्होंने राजमोहल्ला चौराहा से इंदौर शहर के राजबाड़ा क्षेत्र तक निकाली गई 'तिरंगा यात्रा' में भाग लेने के बाद लोगों को आह्वान किया. हर घर तिरंगा' एक अभियान (13 से 15 अगस्त) के तहत है. आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को भारत की आजादी के 75 वें वर्ष के अवसर पर तिरंगा घर लाने और इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए। हमें पसीने से अर्जित धन से तिरंगा खरीदने और घरों और अन्य स्थानों पर इसे फहराने का संकल्प लेना चाहिए.
इंदौर की सड़कों पर एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला. इंदौर की हर गली तिरंगामय थी, वृद्धों से लेकर बच्चों तक हर किसी के हाथ में तिरंगा था, हर घर में तिरंगा लहरा रहा था. इंदौर सच में अद्भुत शहर है और आज इसने यह सिद्ध कर दिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता का आवाहन करते हुए कहा कि हर गांव, हर कस्बे, हर शहर, हर वर्ग का व्यक्ति कल से अपने घरों में तिरंगा लहराने का संकल्प लें. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हर प्रदेशवासी अपने घर, प्रतिष्ठान, संस्थान, निजी एवं शासकीय कार्यालय में तिरंगा फहरायें। उन्होंने कहा कि हम सभी इस अभियान के तहत अद्भूत वातावरण का निर्माण करें, जो हमारे देश की "अनेकता में एकता'' के ध्येय का प्रत्यक्ष उदाहरण बने.
स्वंय की कमाई से खरीदें तिरंगा:मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह शहीदों ने अपनी रक्त की एक-एक बूंद देकर हमारे देश के लिए आजादी प्राप्त की थी उसी तरह हम हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी खुद की कमाई से तिरंगा खरीदें. ऐसा कोई भी घर शेष ना रहे जिस पर हमारा राष्ट्रीय ध्वज ना फहरा रहा हो. CM ने कहा कि अब देश के लिए जीने की जरूरत है, हम सभी को एक कार्य ऐसा करना है जो देश को समर्पित हो चाहे वह जल बचाना हो या वृक्षारोपण करना. देश के विकास और प्रगति में हमें हर संभव सहयोग करना है. हम सभी को केवल अपने लिए नहीं बल्कि देश, प्रदेश तथा समाज के विकास के लिए जीना है. उन्होंने इंदौर जिले के नागरिकों का आवाहन करते हुए कहा कि वे सभी राष्ट्रभक्ति की भावना से ह्दय को भरकर हर घर में तिरंगा फहराने का संकल्प लें और आजादी के अमृत काल को एक उत्सव की तरह मनाएं.
Har Ghar Tiranga Abhiyan इंदौर में पुलिस ने निकाली निकाली तिंरगा यात्रा, कमिश्नर भी हुए शामिल लोगों को किया जागरूक
हर घर तिरंगा फहराने को लेकर सीएम की अपील: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आजादी के 75वें वर्ष पर पूरे देश में हर्ष का माहौल है और इस अवसर को धूमधाम से मनाया जाना चाहिए. उन्होंने स्थानीय नेताओं से राष्ट्रीय ध्वज को सुनिश्चित करने की अपील की. सीएम ने कहा कि अंग्रेजों ने हमें चांदी के तश्तरी पर आजादी नहीं दी. हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बाद हमें आजादी मिली. उनके हाथों में तिरंगा था और उनके होठों पर मातृभूमि की प्रशंसा. मुख्यमंत्री ने इंदौर की अपनी यात्रा के दौरान एक नवनिर्मित फ्लाईओवर का भी उद्घाटन किया.