मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राजा को श्रद्धांजलि: गुना गोलीबारी में शहीद एसआई राजकुमार का इंदौर से रहा है नाता - इंदौर हनी ट्रैप मामले में भी भूमिका में रहे एसआई राज कुमार

मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस और शिकारियों के बीच मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इंदौर में पदस्थ रहे एसआई राज कुमार जाटव के साथ ही बाकि शहीदों को भी तुकोगंज सहित अलग-अलग थानों पर श्रद्धांजलि दी गई. एसआई राज कुमार की पहली पोस्टिंग इंदौर के तुकोगंज थाने में ही थी. जब हनी ट्रैप मामले का खुलासा हुआ, तब राज कुमार जाटव इंदौर में ही पदस्थ थे.

Tribute to martyr policemen in Guna
गुना में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि

By

Published : May 15, 2022, 7:11 AM IST

Updated : May 15, 2022, 7:16 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के गुना में हिरण की तस्करी करने वालों ने पुलिसकर्मियों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. शहीद पुलिसकर्मियों को इंदौर के तुकोगंज सहित अलग-अलग थाने पर श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया. गुना में जो पुलिसकर्मी शहीद हुए, उनमें से एक का इंदौर से गहरा नाता है और ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग इंदौर में ही हुई थी.

एसआई राज कुमार का रहा है इंदौर से नाता

एसआई राजकुमार जाटव का इंदौर से गहरा नाता: गुना में देर रात हिरण की तस्करी करने वाले आरोपियों द्वारा पुलिस कर्मियों को गोली मारकर उन्हें शहीद कर दिया गया. इस पूरी घटना के सामने आने के बाद पुलिसकर्मियों में घटना के प्रति शोक व्यक्त किया है. वहीं शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी है. गुना में शहीद हुए एसआई राज कुमार जाटव का इंदौर से काफी गहरा नाता है. 2017 में ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग इंदौर के तुकोगंज थाने में ही थी. जब इंदौर में हनी ट्रैप मामले का खुलासा हुआ था, तो उस समय राज कुमार जाटव इंदौर में ही पदस्थ थे.

गुना हत्याकांड: पुलिस पर हमला करने वाला तीसरा शिकारी भी मुठभेड़ में ढ़ेर, 4 फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी, प्रशासन ने पुलिस को दिया फ्री हैंड

हनी ट्रैप खुलासे में निभाई अहम भूमिका: राज कुमार जाटव ने बेहतर तरीके से जांच पड़ताल करते हुए इस पूरे मामले में काफी अच्छा काम किया था. बता दें कि हनी ट्रैप मामले के मुख्य आरोपी जीतू सोनी के होटल से कई सबूत भी राज कुमार जाटव ने जब्त किए थे. इंदौर में पदस्थ होने के दौरान उनका कार्यकाल काफी बेहतर रहा. राजकुमार जाटव तुकोगंज थाने में सब इंस्पेक्टर का प्रभार भी संभाल चुके है. उनकी शादी को डेढ़ साल हुआ था और 3 माह की बेटी भी है. जब वह इंदौर के थाने में पदस्थ हुए थे, तो साथी पुलिसकर्मी उन्हें राजा के नाम से पुकारते थे. वे जिस बैच में रहे थे, उनके साथ काम करने वाले 70 पुलिसकर्मी भी इंदौर में ही पदस्थ हैं

Last Updated : May 15, 2022, 7:16 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details