इंदौर।मध्यप्रदेश में करीब आधा दर्जन जिलों में फैल चुका बर्ड फ्लू अब राज्य सरकार के लिए भी चुनौती बन चुका है. यहीं वजह है कि बर्ड फ्लू संक्रमण के चलते केरल समेत दक्षिण के राज्यों से मुर्गे मुर्गियां और चिकन की आवक पर शिवराज सरकार ने रोक लगाने का फैसला किया है. इसी तरह प्रदेश के तमाम जिलों में पोल्ट्री फार्म की निगरानी के साथ जिला स्तर पर पोल्ट्री फार्म की गाइडलाइन जारी होगी.
इंदौर में बर्ड फ्लू को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया है कि आज ही सरकार ने बर्ड फ्लू के संक्रमण की समीक्षा की है. लिहाजा अब सभी पोल्ट्री फार्म की रेंडम चेकिंग होगी. पोल्ट्री फार्म के जरिए यह बीमारी मुर्गियों और अन्य पक्षियों में नहीं खेल पाए, इसके लिए सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं. जिलों में सभी पोल्ट्री फार्म के संचालकों से बात करके जिला स्तर पर कलेक्टर गाइडलाइन जारी करेंगे.