मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बर्ड फ्लू संक्रमित राज्य से नॉनवेज लाने पर रोक, पोल्ट्री फार्म के लिए बनेगी गाइडलाइन - एमपी आधे जिलों में बर्ड फ्लू

मध्यप्रदेश के कई जिलों में बर्ड फ्लू की खबरें सामने आने के बाद सीएम शिवराज ने बर्ड फ्लू संक्रमित राज्यों से चिकन लाने पर रोक लगा दी है.

CM Shivraj ordered
सीएम शिवराज ने दिए आदेश

By

Published : Jan 6, 2021, 5:01 PM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश में करीब आधा दर्जन जिलों में फैल चुका बर्ड फ्लू अब राज्य सरकार के लिए भी चुनौती बन चुका है. यहीं वजह है कि बर्ड फ्लू संक्रमण के चलते केरल समेत दक्षिण के राज्यों से मुर्गे मुर्गियां और चिकन की आवक पर शिवराज सरकार ने रोक लगाने का फैसला किया है. इसी तरह प्रदेश के तमाम जिलों में पोल्ट्री फार्म की निगरानी के साथ जिला स्तर पर पोल्ट्री फार्म की गाइडलाइन जारी होगी.

नॉनवेज पर लगी रोक

इंदौर में बर्ड फ्लू को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया है कि आज ही सरकार ने बर्ड फ्लू के संक्रमण की समीक्षा की है. लिहाजा अब सभी पोल्ट्री फार्म की रेंडम चेकिंग होगी. पोल्ट्री फार्म के जरिए यह बीमारी मुर्गियों और अन्य पक्षियों में नहीं खेल पाए, इसके लिए सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं. जिलों में सभी पोल्ट्री फार्म के संचालकों से बात करके जिला स्तर पर कलेक्टर गाइडलाइन जारी करेंगे.

ऐसी स्थिति में अब पोल्ट्री फार्म कलेक्टर की गाइडलाइन के अनुसार ही संचालित हो सकेंगे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा फिलहाल संक्रमण पर नियंत्रण के लिए केरल समेत अन्य तमाम राज्यों से मुर्गा मुर्गियां और चिकन लाने के लिए 10 दिन की रोक लगा दी गई है. इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में संक्रमण की स्थिति पर सरकार पूरी तरह निगाह बनाए हुए हैं.

गौरतलब है बर्ड फ्लू के कारण देश के 6 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर,उज्जैन नीमच मंदसौर और देवास में सैकड़ों कौए मारे जा चुके हैं. वह इंदौर में वन्य पक्षियों को बचाने के लिए भी तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details