इंदौर/बक्सर।जिले में एक ऐसी अनोखी बारात आई है, जिसको लेकर दो जिलों के लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है. चर्चा इसलिए क्योंकि, इस बारात का दूल्हा लग्जरी कार या घोड़ी पर सवार हो कर नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से आया था और हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई कराकर ले गया. उसने अपनीनई नवेली दुल्हनिया को लाने के लिए बक्सर से भोजपुर जिले के लिए उड़ान भरी और वहां से दुल्हनिया को लेकर वापस भी आया. इस अरमान को पूरे करने के लिए उसे 8 लाख रुपए किराए के तौर पर चुकाने (Spent 8 Lakhs For Wedding) पड़े.
हेलीकॉप्टर पर सवार दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए गांव में लोगों की भीड़ लग गई. कौतूहल वश लोगों की भीड़ जमा रही और लोग हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी खिंचाते हुए देखे गए. दरअसल, चक्की प्रखंड के परसिया गांव निवासी सुरेंद्र नाथ तिवारी के पुत्र राजू तिवारी (Raju Tiwary Of Buxar) सिकंदराबाद रेल डिवीजन (Secunderabad Railway Division) में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में वह आंध्र प्रदेश में नौकरी कर रहे हैं. उनकी शादी भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के रामशहर गांव निवासी स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार चौबे की बेटी कृपा कुमारी से होनी तय हुई थी.
"गांव के लिए हमारी शादी त्योहार की तरह है. मेरे खानदान का नाम रोशन हो इसलिए, मैं हेलीकॉप्टर में आया हूं. लोग महंगी से महंगी गाड़ी में बारात लाते हैं, ऐसा करना आसान होता है. लेकिन इस जिले में शादी के लिए हेलीकॉप्टर कभी नहीं आया था. मैं बिना दहेज के खुद के पैसों से शादी कर रहा हूं. मैं सिकंदराबाद डिवीजन में कार्यरत हूं."- राजू कुमार तिवारी, दूल्हा