मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अपनी दुल्हनिया को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचे दूल्हे राजा, अरमान पूरा करने में लगे 8 लाख - सिकंदराबाद रेल डिवीजन में इंजीनियर

बिहार के बक्सर में इंजीनियर दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लाने के लिए हेलीकॉप्टर (Groom Booked Helicopter In Buxar) से भोजपुर के लिए निकला. हेलीकॉप्टर पर सवार दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए गांव में लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान लोग हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी खिंचाते हुए देखे गए. पढ़िए पूरी खबर..

groom booked helicopter in buxar spent 8 lakhs for wedding
दुल्हनिया को लेने हेलीकॉप्टर में पहुंचे दूल्हे राजा

By

Published : Dec 4, 2021, 5:40 PM IST

इंदौर/बक्सर।जिले में एक ऐसी अनोखी बारात आई है, जिसको लेकर दो जिलों के लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है. चर्चा इसलिए क्योंकि, इस बारात का दूल्हा लग्जरी कार या घोड़ी पर सवार हो कर नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से आया था और हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई कराकर ले गया. उसने अपनीनई नवेली दुल्हनिया को लाने के लिए बक्सर से भोजपुर जिले के लिए उड़ान भरी और वहां से दुल्हनिया को लेकर वापस भी आया. इस अरमान को पूरे करने के लिए उसे 8 लाख रुपए किराए के तौर पर चुकाने (Spent 8 Lakhs For Wedding) पड़े.

दुल्हनिया को लेने हेलीकॉप्टर में पहुंचे दूल्हे राजा

हेलीकॉप्टर पर सवार दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए गांव में लोगों की भीड़ लग गई. कौतूहल वश लोगों की भीड़ जमा रही और लोग हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी खिंचाते हुए देखे गए. दरअसल, चक्की प्रखंड के परसिया गांव निवासी सुरेंद्र नाथ तिवारी के पुत्र राजू तिवारी (Raju Tiwary Of Buxar) सिकंदराबाद रेल डिवीजन (Secunderabad Railway Division) में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में वह आंध्र प्रदेश में नौकरी कर रहे हैं. उनकी शादी भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के रामशहर गांव निवासी स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार चौबे की बेटी कृपा कुमारी से होनी तय हुई थी.

"गांव के लिए हमारी शादी त्योहार की तरह है. मेरे खानदान का नाम रोशन हो इसलिए, मैं हेलीकॉप्टर में आया हूं. लोग महंगी से महंगी गाड़ी में बारात लाते हैं, ऐसा करना आसान होता है. लेकिन इस जिले में शादी के लिए हेलीकॉप्टर कभी नहीं आया था. मैं बिना दहेज के खुद के पैसों से शादी कर रहा हूं. मैं सिकंदराबाद डिवीजन में कार्यरत हूं."- राजू कुमार तिवारी, दूल्हा

'राजा' के गढ़ में 'महाराज' की सेंध, दिग्विजय के करीबी ने थामा 'कमल', सिंधिया बोले- एक नया अध्याय शुरू करेंगे

इंजीनियर दूल्हे का यह अरमान था कि वह हेलीकॉप्टर (Helicopter Booked For Wedding) से ही अपनी दुल्हनिया लेने जाएगा. परिजनों की सहमति के बाद उसने 8 लाख खर्च कर हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराई हालांकि, परेशानी खत्म नहीं हुई. जिला पदाधिकारी की अनुमति के बिना ना तो हेलीकॉप्टर जिले में प्रवेश कर सकता था और ना ही यहां से उड़ान भर सकता था. ऐसे में उन्होंने डीएम अमन समीर के यहां गुहार लगाई. डीएम ने जब दूल्हे के अनुरोध को सुना तो उन्होंने तुरंत ही अधिकारियों से जांच कराने के बाद अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया, जिसके बाद राजू का सपना साकार हो सका.

"हेलीकॉप्टर मामूली चीज तो है नहीं. यह बहुत सौभाग्य की बात है कि दुल्हन लाने हेलीकॉप्टर से गए हैं. इसके लिए बहुत पैसे तो लगे ही साथ ही बहुत परिश्रम भी करना पड़ा. डीएम से परमिशन लेना पड़ा. तभी हेलीकॉप्टर लाना मुमकिन हो पाया है."-मोहन उपाध्याय, आरा निवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details