इंदौर। सरकार ने भावांतर योजना के तहत किसानों से प्याज खरीदने का फैसला किया है. सरकार किसानों से 8 रुपये पर प्रति किलो प्याज खरीदेगी. अगर किसान व्यापारी को अपनी प्याज बेचता है और किसान को 8 रुपए प्रति किलो की राशि से कम दाम मिलते हैं, तो सरकार अंतर की राशि का भुगतान किसान के खाते में करेगी.
कलेक्टर लोकेश जाटव ने बताया कि सरकार का निर्देश है कि 800 रुपए प्रति क्विंटल जो दाम तय किए गए हैं, इससे कम दाम पर किसान अधिसूचित मंडी में प्याज बेचता है तो इसी सूरत में किसान की अंतर की राशि का भुगतान सरकार उसके खाते में पैसे डालकर करेगी.