इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में प्रबंधन और सैलानियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. प्राणी संग्रहालय में मौजूद शुतुरमुर्ग के कुनबे में वृद्धि हुई है. कुछ समय पूर्व मादा शुतुरमुर्ग ने करीब 18 अंडे दिए थे, इन अंडो से दो बच्चे बाहर आए हैं. शुतुरमुर्ग के दो बच्चे सामने आने के बाद प्राणी संग्रहालय में खुशी का माहौल है.
प्रदेश का एकमात्र जू, जहां सैलानियों के लिए है शुतुरमुर्ग: कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय प्रदेश का एकमात्र ऐसा जू है, जहां सैलानियों के लिए शुतुरमुर्ग भी मौजूद है. शुतुरमुर्ग दक्षिण अफ्रीका का एक पक्षी है और यह दुनिया के सबसे बड़े पक्षी के रूप में जाना जाता है. हालांकि यह लंबी उड़ान नहीं भर सकता है, परंतु अपनी खूबसूरती के कारण यह दुनिया भर में पसंद किया जाता है. अब प्राणी संग्रहालय में शुतुरमुर्ग के कुनबे में हुई वृद्धि के बाद हर तरफ खुशी है.
शेष अंडों की की जा रही है देखभाल: प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार बीते दिनों मादा शुतुरमुर्ग ने करीब 18 अंडे दिए थे. मादा द्वारा लंबे समय से की गई हैचिंग के बाद अंडों से दो बच्चे बाहर आए हैं, वहीं शेष अंडों की अभी भी हैचिंग जारी है. हालांकि प्राणी संग्रहालय प्रबंधन द्वारा लगातार इन अंडों की विशेष देखभाल की जा रही है. आने वाले दिनों में इनसेट अंडों से शुतुरमुर्ग के कुनबे में और भी अधिक वृद्धि होने की संभावनाएं हैं.