इंदौर। भंवर कुआं थाना क्षेत्र में महेश्वर के रहने वाले युवराज गहलोत राजोमा अपार्टमेंट के रूम नंबर 36 में रहता था. वह सेना में भर्ती की परीक्षा की तैयारी कर रहा था. जिस अपार्टमेंट में वह रहता था, उसकी छत की मुंडेर छोटी थी. वह छत पर गया और किसी से मोबाइल पर बात करने लगा. बात करने के दौरान वह छत पर ही चहलकदमी कर रहा था. इसी दौरान मुंडेर पर बैठते समय वह अनियंत्रित हो गया और चौथी मंजिल से नीचे जमीन पर गिर गया.
आसपास के लोग अस्पताल ले गए :जैसे ही आसपास रहने वालों ने युवक को गिरते देखा तो उसे तत्काल निजी हॉस्पिटल ले गए लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. उसकी मौत की सूचना मिलते ही पूरे अपार्टमेंट में शोक की लहर फैल गई. युवक काफी होनहार था. नौका विहार की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वह गोल्ड मेडल भी जीत चुका था. फिलहाल युवक के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.