इंदौर।दुनिया के हर सेक्टर में अपने हुनर का जलवा बिखेरती हुई नारी शक्ति अब ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बढ़ती चुनौतियों का मुकाबला करने को तैयार है. इसके साथ ही वे स्वदेशी सुपर कारें बनाने को भी तैयार हैं. इसकी झलक इंदौर के पीथमपुर में आयोजित बाहा इंडिया कार रेसिंग में देखने को मिली. यहां लड़कियां अपनी सेल्फमेड कारें दौड़ा रही हैं. वहीं इस कार्यक्रम में देश के भविष्य की सुनहरी तकदीर लिखने वाले भावी इंजीनियर्स जुटे हुए हैं. इनके साथ ही यहां पर ऑटोमेटिव इंडस्ट्री के दिग्गज भी मौजूद हैं. बाहा एएसई के 15वें संस्करण के तीसरे दिन कई टीमों ने टेक्निकल इंस्पेक्शन पूरा करने के बाद अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है.
81 टीम इस प्रतियोगिता में हैं शामिल:बाहा में तीसरे दिन 81 टीम में से लगभग 30 टीमों ने ब्रेक टेस्ट, एक्सलरेशन टेस्ट और वेट पुलिंग टेस्ट में हिस्सा लिया. वहीं बची हुई टीमें लगातार टेक्निकल इंस्पेक्शन में पास होने की जद्दोजहद करती नजर आई. टीआई के दौरान कुछ टीमें तो ऐसी भी थीं जिन्हें स्पेशल टीम द्वारा 4 से 5 बार व्हीकल में सुधार करने के लिए भेजा गया. यह पहला मौका है जब ऑटोमोबाइल सेक्टर में नए चैलेंज और भविष्य आधारित चुनौतियों का सामना करने के लिए लड़कियां आगे आईं हैं. इन कारों को तैयार करने के लिए यहां आंध्र प्रदेश और पुणे की गर्ल्स कठोर पैमानों पर टेस्टिंग कर रही हैं. 2 साल के बाद हो रहे इस आयोजन में 80 में से आंध्र प्रदेश और पुणे की 2 टीम ऐसी है जिसमें छात्राएं अपनी अपनी एटीवी कार बनाकर लाई हैं.
इन पैरामीटर पर चेक होती है एटीवी कार:पीथमपुर के जिस ऑटो टेस्टिंग ट्रैक पर देश विदेश की कार कंपनियां अपनी कारों की स्पीड टेस्ट करती हैं, वहीं पर भविष्य के नए ऑटोमोबाइल इंजीनियरों की कारें पांच कठिन दौर से गुजरती हैं. जिसमें सेफ्टी चेक के साथ टेक्निकल इंस्पेक्शन होता है. इसके अलावा ब्रेक टेस्टिंग, एक्सप्लेनेशन, सस्पेंशन, एंडोरेंस समेत अन्य टेस्टिंग होती है. इसके साथ ही इनोवेशन टेस्ट डिजाइन इंस्पेक्शन गो ग्रीन इवेंट और पीयूसी चेकिंग मौके पर ही की जाती है. इसके बाद कार की टेस्टिंग और ड्राइविंग के विभिन्न पैमानों के आधार पर संबंधित टीमों के बीच मार्किंग होती है, जो टीमें विजेता रहती हैं उन्हें इवेंट के आखिरी दिन पुरस्कार दिया जाता है.
पहली बार आंध्रा और पुणे की गर्ल्स टीम:इवेंट में पहली बार आंध्रप्रदेश और पुणे की गर्ल्स टीम (Girls team in BAHA india indore car race) हिस्सा ले रही हैं. आंध्रा की टीम जीवा रेसर (Jiva racer Team) में श्री विष्णु इंजीनियरिंग कॉलेज फॉर वूमंस भीमावरम (Sri Vishnu Engineering College for Women Bhimavaram) की 15 मेंबर के साथ दो फैकेल्टी हैं, जिन्होंने इवेंट द्वारा निर्धारित राशि से भी कम में अपनी एटीवी कार तैयार की है. इन्हें इंजन के विभिन्न पैरामीटर के हिसाब से चेक किया गया है. हालाकी इंदौर के बाद अगला आयोजन बेंगलुरु में होगा, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक ओर मैकेनिकल मापदंडों के आधार पर नए सिरे से इवेंट आयोजित होगा.