इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में निजी कंपनी में काम करने वाली युवती ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर ली. परिजनों ने एक युवक पर आरोप लगाए हैं. महक नामक 19 वर्षीय युवती ने अपने घर में फांसी लगा ली. मृतक युवती के परिजनों के मुताबिक पिछले दिनों कुलदीप नामक युवक से उसकी बातचीत होती थी. दोनों की पारिवारिक रजामंदी के अनुसार शादी भी होने वाली थी, लेकिन कुलदीप किसी अन्य युवती से शादी करने की तैयारी कर रहा था.
Indore Crime news युवती ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने किया हंगामा, चक्काजाम किया - undefined
इंदौर में आत्महत्या के मामलों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और फिर चक्काजाम कर दिया. पुलिस ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. परिजनों का आरोप है कि एक युवक द्वारा धोखा दिए जाने के कारण उसने सुसाइड किया है.
![Indore Crime news युवती ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने किया हंगामा, चक्काजाम किया Indore Crime news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16194525-thumbnail-3x2-s-aspera.jpg)
महिला मित्र से विवाद के बाद युवक ने खुद को चाकू मारा, अस्पताल ले जाते वक्त मौत
एक युवक से शादी करना चाहती थी :दूसरी युवती से शादी करने की तैयारी से युवती खफा थी. बीते 3 माह से मृतका महक और युवक में काफी विवाद भी हो रहा था. कई बार दोनों में मारपीट की घटना भी हुई. इसके चलते युवती काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी और इसी के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया. पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों के कथन दर्ज किए हैं. पुलिस जांच अधिकारी अरविंद गुर्जर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस परिजनों के बयानों के साथ ही युवती के मोबाइल के आधार पर भी जांच शुरू कर दी है.
TAGGED:
Dmindore mpcm dig indore