इंदौर। जर्मनी की संस्था KFW ने 12 नवबंर को इंदौर का दौरा किया. यह संस्था भारत में उर्जा के क्षेत्र में काम करने के लिए दस दिन का दौरा कर रही है. इसी क्रम में इस संस्था की टीम मंगलवार को इंदौर के दौरे पर रही. जहां पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया गया.
जर्मनी की KFW संस्था की टीम ने किया इंदौर का दौरा, स्मार्ट मीटर की ली जानकारी - जर्मनी
जर्मनी की KFW संस्था की टीम ने इंदौर शहर की उर्जा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान KFW की टीम को इंदौर के स्मार्ट मीटर की जानकारी भी दी गई. कंपनी ने पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया गया.
संस्था की टीम ने पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के पायलट प्रोजेक्ट स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी ली. इस दौरान जर्मनी के ब्रिट हार्चेंके, एसिया आर्टेनी, शैकत घोष, हेमंत भटनागर इंदौर पहुंचे और कंपनी का दौरा किया. कंपनी ने टीम को शहर के जिस एरिया में स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है उसकी विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान टीम को बताया गया कि उपभोक्ता के द्वारा बिजली का बिल नहीं भरे जाने पर मुख्यालय से ही बिजली बंद कर दी जाती है और इसके उपयोग से किस तरह से शहर का रेवेन्यू बढ़ा है.
इसके आलावा KFW की टीम को जानकारी दी गई ऐसे मीटर भी शहर में लगाए गए हैं. जिनसे बिजली चोरी की जानकारी जुटाई जाती है. यह मीटर उन क्षेत्रों में लगाये गए जिन क्षेत्रों में सबसे अधिक बिजली की चोरी होती थी. आने वाले समय में इन्हें पूरे इंदौर शहर में लगाया जाएगा. इन मीटरों में अगर छेड़छाड़ की जाती है तो उसकी जानकारी भी हमे लग जाती है.