मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर: जमीन के नाम पर महिला ने ठगे 8 लाख, जांच में जुटी पुलिस - इंदौर क्राइम न्यूज

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक महिला ने जमीन के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया, जिसके चलते फरियादी को करीब 8 लाख की चपत लगी है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की जांच शुरू कर दी है. (fraud in indore)

fraud in indore
जमीन के नाम पर महिला ने ठगे 8 लाख

By

Published : Apr 10, 2022, 9:14 PM IST

इंदौर। शहर में जमीन के नाम पर अभी तक पुरुषों के द्वारा ही ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था, लेकिन अब इस पूरे मामले में महिलाएं भी उतर आई है. इसी कड़ी में इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया, जहां एक महिला ने जमीन के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.(fraud in indore)

महिला ने ऐसे लगाई आठ लाख की चपत:बाणगंगा थाना क्षेत्र में दर्ज हुई शिकायत के अनुसार आरोपी महिला ने ग्राम बद्री में करीब 1 हेक्टर कृषि भूमि का सौदा किया गया था, इस सौदे के चलते आरोपी महिला ने फरियादी से 7 लाख 48 हजार रुपये लिए थे. जिसके बाद आरोपी महिला ने 2015 में किसी और को जमीन बेच दी, जबकि फरियादी के साथ पहले ही सौदा कर चुकी थी. इसके बाद भी उनके साथ एग्रीमेंट को तोड़ दिया और आरोपी ने दूसरे पक्ष को रजिस्ट्री कर दी. जब इसकी जानकारी फरियादी को लगी तो उसने ने आरोपी महिला से रुपए वापस मांगे लेकिन महिला के द्वारा आनाकानी की गई. इस तरह आरोपी महिला ने फरयादी को करीब आठ लाख की चपत लगा दी.

जालसाजों ने मोबाइल पर लिंक भेजकर पूर्व बैंक मैनेजर से ठगे सवा दो लाख रुपये, पुलिस ने वापस कराए

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस के मुताबिक जितेंद्र पालीवाल की ओर से एक आवेदन दिया गया था, जिसपर कार्रवाई करते हुए संगीता सोनी मान की महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है. ृ

ABOUT THE AUTHOR

...view details