मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर में फिर मिले चार नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 19

इंदौर में मरीजों की संख्या में इजाफा प्रशासन और स्थानीय लोगों के की चिंता बढ़ा रहा है. शहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. शुक्रवार को चार और कोरोना संक्रमित मामलों को पुष्टी हुई है.

By

Published : Mar 28, 2020, 8:26 AM IST

corona positive patients found again in Indore
कोराना इंदौर

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के मरीज की संख्या में इजाफा हुआ है. संक्रमित मरीजों की संख्या 19 तक पहुंच गई है, 27 मार्च को इंदौर के विभिन्न अस्पतालों में जो 52 सैंपल लिए गए थे उन सैंपलों में से चार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 45 नेगेटिव हैं. चारों कोरोना संक्रमित मरीजों में से तीन इंदौर के जबकि एक उज्जैन का है. मरीजों का इलाज एमवाय अस्पताल एमआरटीवी और अरिहंत हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक संक्रमित मरीजों में पहला शख्स 60 साल का है, जो इंदौर के काकड़ का निवासी है. जबकि, दूसरे मरीज की उम्र 42 साल है, जो कोयला बाखल क्षेत्र का निवासी है. तीसरा मरीज 23 साल का है, जो गुमास्ता नगर निवासी है, जबकि उज्जैन का मरीज 23 साल का है. शुक्रवार को जांच में संक्रमित मरीजों के साथ करीब 14 मरीज संभावित हैं, जिन्हें आइसोलेशन में भेजा गया है.

गौरतलब है इंदौर में विभिन्न क्षेत्रों में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अधिकांश मरीजों में ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिल रही है फिर भी कोरोना के लक्षण पाए जा रहे हैं. इधर पूर्व में पाए गए दो अन्य मरीजों के कारण नूरानी नगर क्षेत्र और खंडवा रोड के लिए मोदी क्षेत्र को एपीसेंटर घोषित कर दिया गया है, इन क्षेत्रों के तीन किलोमीटर की परिधि में अब सघन जांच और आइसोलेशन अभियान चलाया जाएगा.

विभिन्न अस्पतालों में इतनी संख्या के आधार पर मरीजों की जांच के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट कल तक आएगी -

  • एमआरटीबी अस्पताल– 13
  • एमवायएच अस्पताल – 02
  • बॉम्बे हॉस्पिटल – 07
  • मेडी केयर अस्पताल – 02
  • सैम्स इंदौर – 03
  • भंडारी हॉस्पिटल - 01
  • मेदांता हॉस्पिटल - 01
  • देवास – 04
  • धार – 02
  • मंदसौर - 07
  • बडवानी - 07
  • उज्जैन- 14

ABOUT THE AUTHOR

...view details