इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के मरीज की संख्या में इजाफा हुआ है. संक्रमित मरीजों की संख्या 19 तक पहुंच गई है, 27 मार्च को इंदौर के विभिन्न अस्पतालों में जो 52 सैंपल लिए गए थे उन सैंपलों में से चार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 45 नेगेटिव हैं. चारों कोरोना संक्रमित मरीजों में से तीन इंदौर के जबकि एक उज्जैन का है. मरीजों का इलाज एमवाय अस्पताल एमआरटीवी और अरिहंत हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक संक्रमित मरीजों में पहला शख्स 60 साल का है, जो इंदौर के काकड़ का निवासी है. जबकि, दूसरे मरीज की उम्र 42 साल है, जो कोयला बाखल क्षेत्र का निवासी है. तीसरा मरीज 23 साल का है, जो गुमास्ता नगर निवासी है, जबकि उज्जैन का मरीज 23 साल का है. शुक्रवार को जांच में संक्रमित मरीजों के साथ करीब 14 मरीज संभावित हैं, जिन्हें आइसोलेशन में भेजा गया है.