मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

गांधी नगर हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी - नैनोद मल्टी इंदौर

गांधी नगर थाना क्षेत्र में पड़ोसियों के बीच विवाद में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Four accused of murder arrested
हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 7, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 7:36 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार हत्या की वारदातें सामने आ रही हैं, वहीं कुछ मामलों में पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कामयाब भी हो रही है. इसी कड़ी में पिछले दिनों गांधी नगर थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है, इन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस कोशिश करेगी कि इन्हें रिमांड पर लिया जाए.

हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार

इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के नैनोद मल्टी में रहने वाले दो परिवार में मकान किराए को लेकर विवाद हुआ था. इस पूरे विवाद में घायल युवक की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने युवक को और उसके परिवार पर मकान किराए को लेकर दबाव बनाया था और मना करने पर चारों ने उस पर हमला कर दिया था. हमले में युवक को काफी गंभीर चोट आई थी, जिसे इलाज के लिए पहले इंदौर के जिला हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन जिला हॉस्पिटल से उसे दूसरे हॉस्पिटल रेफर कर दिया, इसी दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गई थी.

पुलिस ने पूरे मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर हत्याकांड को अंजाम देने वाले चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि हत्याकांड को अंजाम देने के वाले आरोपी शहर से भागने की कोशिश कर रहे हैं, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Jul 7, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details