इंदौर| पुलिस ने शराब की दुकान पर पेट्रोल बम से हमला करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि शराब की दुकान पर फरियादी और आरोपियों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और विवाद के बाद आरोपियों ने शराब की दुकान पर पेट्रोल बम बना कर फेंक दिया था. पेट्रोल बम शराब की दुकान से पहले ही गिर गया नहीं तो एक बड़ी आगजनी की घटना हो सकती थी.
शराब दुकान पर पेट्रोल बम से हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार - indore
इंदौर की खजराना पुलिस ने शराब की दुकान पर पेट्रोल बम से हमला करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान पर देर रात कुछ युवक शराब खरीदने गए थे, इसी दौरान शराब की दुकान संचालक और आरोपियों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद शराब दुकान संचालकों ने शराब खरीदने गए युवकों को पीट दिया और वहां से भगा दिया. इसके बाद गुस्साए युवकों ने पेट्रोल बम शराब की दुकान पर फेंक दिया. जिसके बाद शराब दुकान के कर्मचारी ने पूरे मामले की शिकायत खजराना पुलिस को दी. खजराना पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चारों युवकों को पकड़ लिया है. पकड़े गए आरोपियों से खजराना पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
इंदौर में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. अब देखना होगा कि पुलिस इन पर किस तरह की कार्रवाई करती है.