इंदौर। बाणगंगा थाना इलाके के शीतल नगर में रिश्तों को तार-तार करता एक मामला सामने आया है. जहां महज शराब की बोतल के लिए पिता ने अपने ही बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. खास बात ये है कि आरोपी पिता इस घटना को हादसे का रूप देना चाहता था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने कलयुगी बाप को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
शराब के चक्कर में पिता ने ली बेटे की जान, घटना को छुपाने के लिए रचा ये षडयंत्र - पुलिस
इंदौर के बाणगंगा में शराब के पैसे के लिए पिता ने अपने ही बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी है. वहीं इस घटना को छुपाने के लिए आरोपी पिता ने दूसरे बेटे के साथ षडयंत्र रचा था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से मामले का खुलासा हो गया है.
घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के शीतल नगर की है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाला धर्मेंद्र नशे का आदी था और आये दिन शराब पीकर घर पर हंगामा करता था. वहीं बीते 14 अप्रैल को भी वो अपने पिता रामचरण से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था, लेकिन जब पिता ने पैसे देने से मना कर दिया तो दोनों में जमकर विवाद हुआ. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि रामचरण ने धर्मेंद्र का गला दबा दिया, जिससे धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं पुलिस से बचने के लिए रामचरण ने इस हत्या को हादसे का रूप दे दिया और गिरने से बेहोश होने का बात कह कर अस्पताल में धर्मेंद्र को भर्ती करवा दिया, लेकिन जब डॉक्टरों ने उसकी जांच की, तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. लिहाजा डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जहां गला दबाकर हत्या करने का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ की, जिसमें आरोपी पिता और मृतक के भाई ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.