मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अभिनेता रणवीर सिंह के जन्मदिन पर प्रशंसकों ने गांव के स्कूल को दान किए कंप्यूटर

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए प्रशंसकों ने इंदौर जिले के एक गांव के एक स्कूल को कई कंप्यूटर दान किए हैं. इस फैन क्लब के सदस्य हर साल रणवीर के जन्मदिन पर कुछ खास करते हैं.

Fans started Ranveer village program
प्रशंसकों ने गांव के स्कूल को दान किए कंप्यूटर

By

Published : Jul 6, 2020, 7:51 PM IST

इंदौर। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. रणवीर के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए उनके प्रशंसकों ने इंदौर जिले के एक गांव में बच्चों की शिक्षा में सहायता करते हुए एक स्कूल को कई कंप्यूटर दान किए हैं. अभिनेता का फैन क्लब जिसे रणवीर फैन क्लब कहा जाता है, वह साल 2015 से सक्रिय है और इसके सदस्य वॉलेंटियर का काम करते हैं.

प्रशंसकों ने गांव के स्कूल को दान किए कंप्यूटर

रणवीर के एक प्रशंसक अथर्व खेंडेकर ने कहा कि, 'जैसा कि आप सब जानते हैं कि रणवीर का फैन क्लब हमेशा अनजान लोगों और बच्चों की मदद करने के लिए मौके पर होता है और इस बार हम उन ग्रामीण बच्चों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं जो हाई क्लास की शिक्षा का भार वहन नहीं कर सकते हैं. उनमें से कुछ के लिए बुनियादी शिक्षा भी एक सपना है. हम रणवीर का फैन क्लब के एक सदस्य के रूप में उन बच्चों को दो बेसिक कंप्यूटर प्रणाली और कुछ इनडोर गेम प्रदान करने की योजना बना रहे हैं.'

फैंस ने शुरू किया रणवीर ग्राम प्रोग्राम

वे हर साल अभिनेता के जन्मदिन पर कुछ न कुछ खास करते हैं और हाल ही में उन्होंने रणवीर ग्राम प्रोग्राम नामक एक कार्यक्रम शुरू किया. खेंडेकर ने कहा कि, 'आप कल्पना कर सकते हैं कि जब बच्चों को उनके स्कूल में कंप्यूटर मिलेगा तो वे कितने उत्साह के साथ स्कूल जाएंगे.' ये कंप्यूटर एक ऐसे स्कूल को दिए जाएंगे जो पांचवीं कक्षा तक बच्चों को शिक्षित करता है. स्कूल मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सिकंदरी गांव में स्थित है.

फैंस ने शुरू किया रणवीर ग्राम प्रोग्राम

खेंडेकर कहते हैं कि 'इस परियोजना का कुल बजट 30 हजार रूपए है. इसमें से 15,000 रूपए दो बेसिक कंप्यूटरों के लिए होगा, 10,000 रुपए स्कूल की दीवारों की रंगाई के लिए और बच्चों के लिए इनडोर गेम के लिए 5,000 रूपये आवंटित किए जाएंगे. तो कृपया आगे आएं और जितना हो सके उतना दान करें और हमारे देश के भावी युवाओं को अधिक शिक्षित करें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details