मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पहाड़ से गिरी महिला की मौत पर सस्पेंस, इंदौर डीआईजी से मिला पीड़ित परिवार - बिचोली मर्दाना नीतू

जाम गेट पर एक महिला गहरी खाई में गिर गई थी, जिस पर महिला के परिजनों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.

family demanded for inquiry into death of the woman at Jam Gate
जाम गेट खाई में गिरने से महिला की मौत का मामला

By

Published : Nov 18, 2020, 6:33 PM IST

इंदौर। जाम गेट की रहने वाली एक महिला तकरीबन 1000 फीट की गहराई खाई में गिर गई थी. इस पूरे मामले में खरगोन जिले की मंडलेश्वर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं मृतक के परिजन अब उसके पति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं और इसी बात की शिकायत लेकर मृतिका के परिजन बुधवार को डीआईजी के पास पहुंचे और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की. मामले में डीआईजी ने भी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

खाई में गिरने से महिला की मौत का मामला

परिजनों ने विकास पर आरोप लगाए की विकास का किसी महिला से भी संबंध थे और उसी महिला को लेकर नीतू और विकास में कई बार विवाद हो चुके हैं. लेकिन परिवार के कहने पर नीतू ने विकास से कॉम्प्रोमाइज कर लिया. इसके अलावा परिजनों का कहना है कि नीतू की तकरीबन एक करोड़ की बीमा पॉलिसी है, इन्हीं सब बातों के चलते संभवत विकास ने नीतू को गहरी खाई में धक्का दे दिया. हलांकि मामले में डीआईजी ने अपनी ओर से कार्रवाई कर खरगोन एसपी को सूचित करने की बात कही है.

क्या है घटना

बिचोली मर्दाना में रहने वाली नीतू अपने पति विकास बाहेती और बेटी के साथ घूमने गई थी. इसी दौरान नीतू सेल्फी लेते वक्त बैलेंस बिगड़ने से 1000 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से ही खरगोन की मंडलेश्वर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details