इंदौर। सायबर पुलिस ने डेटा चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये एक कंपनी का डेटा दूसरी कंपनियों को बेचने थे. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कर रही है. पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने डाटा चोरी कर कंपनी को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया है.
जिस कंपनी में किया काम उसी के डेटा पर किया हाथ साफ, साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार - साइबर
इंदौर में कंपनी का डेटा चोरी कर कर्मचारी दूसरी कंपनियों को बेचते थे. इसके पहले भी साइबर सेल ने डाटा चोरी के मामले में कई कंपनियों के कर्मचारियों को पकड़ा था.
![जिस कंपनी में किया काम उसी के डेटा पर किया हाथ साफ, साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4204826-thumbnail-3x2-img.jpg)
employees arrested who had stolen data of a company in indore
कंपनी का डेटा चोरी करने वाले कर्मचारी गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो अपनी कंपनी का डेटा चुराकर शहर की दूसरी कंपनियों को बेचते थे. इसके बदले में उन्हें लाखों रुपए भी मिले थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से कई पेनड्राइव, हार्ड डिस्क और कंप्यूटर जब्त किए गए हैं.
बता दें कि कंपनी का इंटरनेशनल लेवल पर होटलों में लगने वाले सामान को सप्लाई करने का काम है. कंपनी के पास देश भर के होटलों का डाटा अपने पास रखा हुआ था.