इंदौर।भंवरकुआ थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी की मौत हो गई. कर्मचारी लिफ्ट से सामान लेकर जा रहा था. तभी लिफ्ट का वायर टूट गया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना भंवरकुआ थाना क्षेत्र में पालदा की है. यह नोवा इंटरप्राइजेस नाम की फैक्ट्री में लोकेश नाम का मजदूर लिफ्ट से सामान लेकर ऊपरी मंजिल पर गया था. सामान उतारते समय वह लिफ्ट में फंस गया. उसे अन्य कर्मचारी एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
तीन साल से कर रहा था काम
फैक्ट्री की लिफ्ट में फंसकर कर्मचारी की मौत - factory lift
नोवा इंटरप्राइजेस फैक्ट्री में एक कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई.
भंवरकुआ थाना क्षेत्र
वहीं लोकेश तीन साल से इस फेक्ट्री में काम करता था और फैक्टरी में जिस भी तरह का कामकाज रहता था लोकेश करता था वही घटना के वक्त भी वह लिफ्ट से कंपनी से संबंधित सामान को ऊपर पहुंचाने का काम कर रहा था और उसी समय यह पूरा घटनाक्रम हो गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.