मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

वाराणसी से मुंबई जा रहे विमान की इंदौर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग - इमरजेंसी लैंडिंग

इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर मुंबई जा रहे प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है, जानकारी के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं, टेक्निकल फाल्ट के चलते प्लेन को लैंड करवाया गया था.

Emergency landing of airplane took place in Indore
विमान की इंदौर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

By

Published : Sep 11, 2020, 5:10 PM IST

इंदौर। वाराणसी से मुंबई जा रहे इंडिगो के विमान की गुरुवार रात इंदौर में देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. विमान में 203 यात्री सवार थे, कुछ यात्रियों को इंदौर में ही रखा गया है, जबकि कुछ यात्रियों को दूसरे प्लेन से भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि इंडिगो का विमान 6 ई 576 एयरक्राफ्ट ने वाराणसी से मुंबई के लिए उड़ान भरी लेकिन इसी बीच प्लेन में कोई टेक्निकल फाल्ट आ गया, जिसके कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग इंदौर एयरपोर्ट पर करवाई गई. बता दें जिस समय इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई, उस समय 203 यात्री प्लेन में सवार थे, जिनमें से कुछ यात्रियों को इंदौर एयरपोर्ट पर ही रख लिया गया. वहीं बाकी यात्रियों को दूसरे प्लेन में शिफ्ट कर मुंबई भेजा गया है. फिलहाल पूरे ही घटनाक्रम पर एयरपोर्ट अथॉरिटी चुप्पी साधे हुए है.

इंदौर एयरपोर्ट पर पहले भी इस तरह की इमरजेंसी लैंडिंग हो चुकी हैं, फिलहाल इस पूरे ही इमरजेंसी लैंडिंग में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक भी पहुंचा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details