इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि निर्भय सिंह अपनी पत्नी शैतान बाई के साथ खेत पर गए हुए थे, लेकिन काफी देर बाद भी घर वापस नहीं लौटे. जिससे चिंतित परिजन उन्हें तलाशने खेत पर गए, वहां जाकर देखा तो बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ मृत अवस्था में आम के पेड़ के नीचे पड़े हुए थे. बताया जा रहा है कि मृतक पति-पत्नी रोजाना दोपहर में अपने खेत पर जाया करते थे.
इंदौर अग्निकांड के आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश, दो दिनों का रिमांड और मिला
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान: परिजनों ने बताया कि निर्भय सिंह को बीपी और शैतान बाई को सास से संबंधित बीमारी थी, लेकिन इन बीमारियों के चलते उनकी इस तरह से मौत हो जाएगी, इसकी संभावना बहुत कम है. पुलिस का कहना है कि शरीर पर किसी तरह के कोई चोट के निशान नहीं हैं, वही परिवार में भी किसी तरह का कोई विवाद होने का मामला सामने नहीं आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.