मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बाल सुधार गृह से फरार हुए आठ बाल अपचारी, तलाश में जुटी पुलिस - इंदौर के बाल सुधार ग्रह से आठ बाल अपराधी फरार

इंदौर के परदेशीपुरा थाने के तहत आने वाले बाल सुधार गृह से आठ बाल अपचारी फरार हो गए. घटना के बाद से ही पुलिस आठों की तलाश में जुटी है. इससे पहले भी बाल अपचारी सुधार गृह से फरार होते रहे हैं. जिससे यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

पुलिस अधिकारी

By

Published : Nov 13, 2019, 6:00 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 8:52 PM IST

इंदौर। शहर के परदेशीपुरा बाल सुधार गृह में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब आठ बाल अपचारी बाल सुधार गृह से फरार हो गए. घटना को गंभीरता से देखते हुए जिला जज और एसएसपी और कलेक्टर ने मामले में सज्ञान लेकर जांच शुरु कर दी है. इससे पहले भी बाल सुधार गृह से बाल अपचारियों के भागने के दो बार मामले सामने आ चुके हैं.

इंदौर के परदेशीपुरा स्थित बाल सुधार गृह से बुधवार तड़के आठ बाल अपचारी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि वे सभी किचन में लगी ग्रिल को तोड़कर फरार हुए हैं. मामले में एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि आठ में चार बाल अपचारी बालिक हो चुके हैं. ये सभी गंभीर अपराधों के चलते कैद थे.

मामले में जिला जज, एसएसपी और जिला कलेक्टर बाल सुधार गृह का दौरा किया है. जहां बाल सुधार गृह के भवन में कई समस्याएं सामने आई हैं. फिलहाल जिला प्रशासन और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. इससे पहले भी परदेशीपुरा स्थित बाल सुधार गृह से बाल अपचारी के फरार होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिससे यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Last Updated : Nov 13, 2019, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details