मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर में ईद की धूम, ईदगाह पहुंचे दिग्विजय सिंह ने सिर पर सफेद गमछा बांधकर सभी मुस्लिम भाइयों को दी बधाई - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

इंदौर में ईद के मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह सदर बाजार स्थित ईदगाह पहुंचे. जहां उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी. (Indore Digvijay Singh reached Idgah)

Indore Digvijay Singh reached Idgah
ईदगाह पहुंचे दिग्विजय सिंह ने मुस्लिम भाइयों को दी बधाई

By

Published : May 3, 2022, 2:04 PM IST

इंदौर। मंगलवार सुबह ईदगाह पर ईद उल फितर की मुख्य नमाज अदा की गई. राजधानी में करीब सवा लाख नमाजियों ने एक साथ नमाज पढ़ी और देश-दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी. 2 साल के बाद सामूहिक रूप से ईद- उल- फितर की नमाज अदा की गई. इस मौके पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह इंदौर के सदर बाजार स्थित ईदगाह पहुंचे. उन्होंने शहर काजी इशरत अली से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी. इस दौरान उन्हें खुद ने सिर पर सफेद गमछा बांधा और अन्य मुस्लिम भाइयों को भी मुबारकबाद दी. (Indore Digvijay Singh reached Idgah)

ईदगाह पहुंचे दिग्विजय सिंह ने मुस्लिम भाइयों को दी बधाई

शहर काजी का खुद वीडियो बनाया:ईद के त्यौहार में दिग्विय सिंह ने न केवल सफेद साफा बांधा बल्कि, जब शहर काजी बग्घी में ईदगाह तक आए तो उनका वीडियो भी बनाया. इस मौके पर उन्होंने गरीब तबके के लोगों को रुपए भी दिए. इस मौके पर दिग्विजय ने इंदौर के सलवाडिया परिवार की प्रशंसा की और कहा वे ईद हो या दशहरा हमेशा भाई चारे का संदेश देते हैं. (Eid celebration in Bhopal)

सवा लाख नमाजियों ने अदा की नमाज: कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप खत्‍म होने के बाद हर जगर ईद-उल-फितर का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. राजधानी भोपाल में ईद को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला. भोपाल के मुख्य इबादत स्थल ईदगाह में सुबह 7 बजे, जामा मस्जिद और हज हाउस की मस्जिद में सुबह 7.15 बजे, ताज-उल-मसाजिद में सुबह 7.30 बजे और मोती मस्जिद में 7:45 बजे ईद की नमाज अदा की गई. ईदगाह पर करीब सवा लाख नमाजियों ने एक साथ नमाज पढ़ी. (Bhopal 1.25 lakh Namazis offered Namaz at Idgah)

ABOUT THE AUTHOR

...view details