इंदौर ।पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में उछाल को देखते हुए बस ऑनर्स एसोसिएशन बसों का किराया बढ़ाने जा रहा है. बसों का किराया 30 परसेंट तक बढ़ सकता है. हालांकि यह कितना होगा इसका फैसला एसोसिएशन के किराया बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा. बस ऑनर्स एसोसिएशन की मानें तो फैसले से सरकार को अवगत करा दिया गया है. बस मालिकों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया. बस ऑनर्स का कहना है कि सरकार ने वादा किया था कि उन्हें 3 महीने की टैक्स छूट दी जाएगी, लेकिन बस ऑपरेटरों को यह छूट अब तक नहीं मिली है. . (Effect of petrol-diesel prices on public transport)
बस ऑनर्स एसोसिएशन की चेतावनी :बस ऑनर्स एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसका सीधे तौर पर असर बस के किराए पर पड़ रहा है. पिछली बार किराया बोर्ड की बैठक में जो किराया तय किया गया था उससे बसों को चलाना अब मुश्किल हो रहा है. यही वजह है कि बस ऑपरेटरों ने जल्द किराया बोर्ड की बैठक आयोजित करने का किराया बढ़ाने का फैसला किया है.