मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ई चालान, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों के साथ की बैठक

इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई जी जनार्धन ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने ई चालान की शुरुआत को लेकर भी बात की. (E challan to improve traffic system in Indore)

E challan to improve traffic system in Indore
इंदौर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए ई चालान

By

Published : May 23, 2022, 6:14 AM IST

इंदौर।ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कई तरह के जतन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई जी जनार्धन ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान अधिकारियों को विभिन्न तरह के दिशा निर्देश दिए गए. वहीं अब चालानी कार्रवाई को लेकर भी ट्रैफिक पुलिस स्मार्ट नजर आ रही है. इसके लिए स्पॉट पर ही एक मशीन के द्वारा ऑनलाइन तरीके से चालान की राशि जमा की जा सकती है. आने वाले दिनों में ट्रैफिक पुलिस के जवानों का इसके लिए प्रशिक्षण किया जाएगा.

इंदौर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए ई चालान

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. कई ब्लैक स्पॉट चयनित किए गए हैं. शहर में ई चालान की शुरुआत की जा रही है. इसको लेकर पीओएस मशीन के माध्यम से नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध जुर्माना किया जाएगा. टेक्नोलॉजी के साथ नियम तोड़ने वाले क्रेडिट कार्ड, एटीएम, यूपीआई के माध्यम से जुर्माना लगे हाथों भर सकते हैं.
- जी जनार्धन ,एडीजीपी, पीटीआरआई

रामजी श्रीवास्तव होंगे सिवनी के नए पुलिस अधीक्षक, मॉब लिचिंग घटना के बाद बदले गए एसपी

यातायात विभाग का लिया जायजा:एडीजीपी के बैठक में आयोजित दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए कई दिशा-निर्देश तैयार किए गए. शहर में यातायात विभाग किस तरह से काम कर रहा है इसका भी अधिकारियों से जायजा लिया गया. बैठक में एडिशनल सीपी मनीष कपूरिया, एडिशनल सीपी राजेश हिंगणकर, सभी थाना प्रभारी और यातायात विभाग आला अधिकारी मौजूद रहे.(E challan to improve traffic system in Indore)

ABOUT THE AUTHOR

...view details