इंदौर।ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कई तरह के जतन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई जी जनार्धन ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान अधिकारियों को विभिन्न तरह के दिशा निर्देश दिए गए. वहीं अब चालानी कार्रवाई को लेकर भी ट्रैफिक पुलिस स्मार्ट नजर आ रही है. इसके लिए स्पॉट पर ही एक मशीन के द्वारा ऑनलाइन तरीके से चालान की राशि जमा की जा सकती है. आने वाले दिनों में ट्रैफिक पुलिस के जवानों का इसके लिए प्रशिक्षण किया जाएगा.
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. कई ब्लैक स्पॉट चयनित किए गए हैं. शहर में ई चालान की शुरुआत की जा रही है. इसको लेकर पीओएस मशीन के माध्यम से नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध जुर्माना किया जाएगा. टेक्नोलॉजी के साथ नियम तोड़ने वाले क्रेडिट कार्ड, एटीएम, यूपीआई के माध्यम से जुर्माना लगे हाथों भर सकते हैं.
- जी जनार्धन ,एडीजीपी, पीटीआरआई