इंदौर।प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में डीटीई काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है. वर्तमान में डीटीई की दूसरी काउंसलिंग सोमवार को खत्म हुई. काउंसलिंग में नाम आने वाले छात्रों को शाम तक अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना अनिवार्य किया गया था. अब इंजीनियरिंग कॉलेजों में खाली रहने वाली सीटों पर सीएलसी कॉलेज लेवल काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा.
इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े प्रोफेसर का कहना है कि वर्तमान में डीटीई के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराई जा रही थी, आप महाविद्यालय में खाली सीटों पर सीएलसी राउंड अपनाया जाएगा, खाली सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्रों को दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
10 से 16 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन
डीटीई का दूसरा चरण खत्म, कॉलेज लेवल काउंसलिंग से इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को मिलेगा एडमिशन
मध्यप्रदेश में डीटीई की दूसरी काउंसलिंग सोमवार को खत्म हुई है, अब इंजीनियरिंग कॉलेजों में खाली रहने वाली सीटों पर सीएलसी कॉलेज लेवल काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा.
इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए छात्रों को पंजीयन कराना होगा यह पंजीयन प्रक्रिया 10 नवंबर से 16 नवंबर तक जारी रहेगी दीपावली की छुट्टियां होने के चलते 16 नवंबर के बाद संस्थान अपनी सुविधा से सीएलसी का राउंड आयोजित कर सकेंगे छात्रों को सीएलसी के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा
20 नवंबर तक आयोजित होगी सीएलसी प्रक्रिया
खाली सीटों पर आयोजित की जाने वाली सीएलसी कॉलेज लेवल काउंसलिंग प्रक्रिया 20 नवंबर तक महाविद्यालय को संपन्न कराना होगी. सीएलसी प्रक्रिया के पश्चात भी अगर महाविद्यालयों में सीटें खाली रहती है, तो 27 से 28 नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करना होगा. त्योहारों के चलते छात्रों की सुविधा के लिए पंजीयन की तिथि दीपावली के बाद तक रखी गई है, ताकि छात्रों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो.