मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पुलवामा हमले के बाद बढ़े ड्राई फ्रुट्स के भाव, व्यापारी एसोसिएशन ने मंगाने से किया इनकार

आलम यह है कि बीते 10 दिनों में छुआरे और खजूर के भाव लगभग 2 गुने हो चुके हैं. फिलहाल इंदौर का ड्राई फ्रूट बाजार कहे जाने वाले मारोठिया बाजार में खजूर के भाव 70₹ से 80₹ किलो के बजाय डेढ़ सौ रुपए किलो हो चुके हैं. इन हालात में इनकी खरीदी भी आधी हो चुकी है. इस बीच सियागंज व्यापारी एसोसिएशन ने भी पाकिस्तान से ड्राई फ्रूट मंगाने से इनकार कर दिया है.

By

Published : Feb 22, 2019, 12:11 AM IST

ड्रायफ्रुट.

इंदौर। कश्मीर में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से भारत लाए जाने वाले ड्राई फ्रूट के भाव अब आसमान छू रहे हैं. दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण हालात के चलते आयात रुकते ही देश में ड्राई फ्रूट के दाम दोगुने हो गए हैं.


आलम यह है कि बीते 10 दिनों में छुआरे और खजूर के भाव लगभग 2 गुने हो चुके हैं. फिलहाल इंदौर का ड्राई फ्रूट बाजार कहे जाने वाले मारोठिया बाजार में खजूर के भाव 70₹ से 80₹ किलो के बजाय डेढ़ सौ रुपए किलो हो चुके हैं. इन हालात में इनकी खरीदी भी आधी हो चुकी है. इस बीच सियागंज व्यापारी एसोसिएशन ने भी पाकिस्तान से ड्राई फ्रूट मंगाने से इनकार कर दिया है.

ड्रायफ्रुट.


बता दें कि भारत में कश्मीर के रास्ते पाकिस्तान से हर साल करोड़ों रुपए के छुहारे और खजूर का आयात किया जाता है. पुलवामा घटना के बाद पाकिस्तान से लाए जाने वाले हर सामान के अलावा ड्राई फ्रूट के भाव भी बढ़ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details