इंदौर। कलाकार राहुल भार्गव और लगभग 50 युवाओं को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का वुडन पोट्रेट तैयार करने में 4 से 5 दिन का समय लगा. अब इस पोट्रेट को निहारने बड़ी संख्या में लोग अलग-अलग शहरों से पहुंच रहे हैं और युवाओं की मेहनत, लगन के साथ ही कलाकारी की जमकर सराहना कर रहे है. इस सुंदर पोट्रेट को शहर के गुजराती प्रोफेशनल कॉलेज के प्रागंण में तैयार किया गया है. Droupadi Murmu Wooden Portrai
लकड़ी के स्क्रैप से बनाया द्रौपदी मुर्मू का चित्र दिन-रात जुटी रही युवाओं की टीम: स्क्रेप वुड से तैयार किए गए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के इस सुंदर पोट्रेट को तैयार करने में युवाओं ने दिन-रात एक कर दिया. युवाओं की टीम पूरी लगन से इसे बनाने में जुटी रही, जिसमें 4 से 5 दिन का समय तो लगा लेकिन पूरी टीम के अथक प्रयास ने यह कर दिखाया. इस सुंदर पोट्रेट को 5000 किलो लकड़ी से तैयार किया गया है. शी कुंज संस्था की मदद से युवाओं ने इस सुंदर पोट्रेट को तैयार किया है. देश के अलग-अलग राज्यों से इस सुंदर पोट्रेट को तैयार करने के लिए कलाकारों को इंदौर बुलाया गया. Wooden Portrait made Artist Rahul bhargav
लकड़ी के स्क्रैप से बनाया राष्ट्रपति का चित्र होली के अवसर पर सैंड आर्टिस्ट साहू ने रेत पर राधा कृष्ण की बनाई कलाकृति
कुछ इस तरह आया आईडिया: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पोर्ट्रेट तैयार करने वाली इस टीम के सदस्यों की मानें तो, जिस दिन से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने की खबर चलने लगी थी, उसी दिन से टीम के सदस्यों ने आर्ट के जरिए लकड़ी से बनाएं पोट्रेट को तैयार करने की प्लानिंग शुरू कर दी थी. जिसके बाद इस प्लान को पूरा करने में शी कुंज संस्था की मदद ली गई. अब यह सुंदर पोट्रेट बनकर तैयार है, जिसे देखने शहरभर से लोग पहुंच रहे हैं. Droupadi Murmu Wooden Portrait
राष्ट्रपति को पोट्रेट दिखाने की ख्वाहिश: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सुंदर पोट्रेट तैयार करने वाली टीम के युवा सदस्यों की माने तो हमारे लिए बेस्ट होगा कि, राष्ट्रपति सिर्फ इसे देख लें, तो यही हमारे लिए बड़ा अचीवमेंट होगा. टीम के सदस्यों का कहना है कि हम सभी प्राउड फील कर रहे हैं कि, हमारे देश की राष्ट्रपति आदिवासी महिला हैं. यदि वह इस पोट्रेट को देख लें, तो हमारे लिए बड़ी उपलब्धि होगी.