मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मौत का कॉरिडोर और ड्राइवर की धुनाई: फिर वही कहानी दोहराई

इंदौर के सुपर कॉरिडोर में ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत हो गई. लोगों ने ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही धुनाई कर दी.

driver beaten up
व्यापारी की मौत, ड्राइवर की धुनाई

By

Published : Mar 26, 2021, 10:38 AM IST

Updated : Mar 26, 2021, 11:15 AM IST

इंदौर । जिले के सुपर कॉरिडोर पर एक दर्दनाक हादसे में एक फल व्यापारी की मोके पर मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

मौत का कॉरिडोर

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का सुपर कॉरिडोर अब मौत का कॉरिडोर बनता जा रहा है. इस सड़क ने कई लोगों की जान ले ली है.ऐसा ही एक मामला आज सामने आया. फल फ्रूट व्यापारी दिलीप जायसवाल मंडी से लोडिंग रिक्शा में फल लेकर घर जा रहे थे. तभी सुपर कॉरिडोर पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने लोडिंग रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से रिक्शा पलटी खा गया. पीछे बैठे व्यापारी की दबने से मौत हो गई.

हादसे में रिक्शा सवार की मौत के बाद ट्रक ड्राइवर की धुनाई

व्यापारी की मौत, ड्राइवर की धुनाई

मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. भीड़ ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. दिलीप जैसवाल घर मे अकेले ही कमाने वाले व्यक्ति थे. उनकी मौत होने से उनके घर पर अब रोजी रोटी का संकट आ गया है.

टॉर्चर के 36 घंटे: साहसी बेटी ने मनचले को सिखाया सबक

सुपर कारोडिर पर पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

इंदौर का सुपर कॉरिडोर हादसों के लिए प्रदेश में बदनाम है. इंदौर सुपर कॉरिडोर पर ज्यादातर गाड़ियां हवा से बातें करती हैं. इस कारण जरा सा संतुलन बिगड़ने पर गाड़ी बेकाबू हो जाती है और हादसा हो जाता है. सुपर कॉरिडोर पर एक के बाद एक हुए सड़क हादसों के बाद कई लोगों की जानें चली गई हैं.

Last Updated : Mar 26, 2021, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details