इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के लिए फिर एक अच्छी खबर है. यहां तैयार किए जा रहे हैं मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में पहली बार नागपुर का डबल डेकर सिस्टम लागू करने की तैयारी हो गई है.मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इंदौर प्रदेश का एकमात्र शहर होगा, जिसमें बीआरटीएस कॉरिडोर के साथ फ्लाईओवर के ऊपर डबल डेकर मेट्रो रेल चलाई(double decker metro indore) जा सकेगी.
इंदौर में मेट्रो रेल का डबल डेकर सिस्टम
इंदौर और भोपाल में तैयार किए जा रहे हैं बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में (Indore metro train )अब तेजी से कामकाज हो रहा है. सोमवार को समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि इंदौर में 2023 तक 17 किलोमीटर का मेट्रो रेल कॉरिडोर तैयार कर लिया जाएगा, जिसमें 5 स्टेशन भी शामिल रहेंगे. इंदौर में मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी वाले कॉरिडोर का पहला चरण विजयनगर से लेकर राजीव गांधी चौराहे तक तैयार किए जाना है. जिसमें प्रति किलोमीटर सवा सौ से डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत प्रस्तावित है.