इंदौर। देश और दुनिया में कोरोना के हालात सामान्य होने के साथ ही अब विमानन सेवाओं का भी नए सिरे से विस्तार हो रहा है. इस क्रम में अब इंदौर से जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हुई है, जबकि अब इंदौर से देश के 23 अन्य रूटों पर सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है. वहीं यहां से प्रतिदिन 74 से ज्यादा फ्लाइट का संचालन हो रहा है.
इंदौर फ्लाइट्स हब: इंदौर से देश के विभिन्न हिस्सों में नई फ्लाइट शुरू करने की तैयारियों के बीच बीते 3 दिनों में इंदौर से जम्मू, इंदौर से हैदराबाद और जयपुर के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हुई है. इसके अलावा पहले से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, गोवा, रायपुर, अमृतसर, पुणे, नागपुर, ग्वालियर, जबलपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, प्रयागराज, बेलगांव, हैदराबाद, किशनगढ़, सूरत, जोधपुर, शिर्डी और गोंदिया आदि के लिए सीधी फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा इंदौर से अब यात्री संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है.