मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दिग्विजय सिंह के निशाने पर हनीट्रैप, राफेल खरीदी, बदहाल अर्थव्यवस्था, संघ - मोहन भागवत के मॉब लीचिंग

इंदौर में एक निजी कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था के बारे में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था बिगड़ चुकी है और देश में रोजगार नहीं है, जोकि चिंता का विषय है.

दिग्विजय सिंह

By

Published : Oct 9, 2019, 11:57 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 12:05 AM IST

इंदौर। एक निजी कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'सोशल मीडिया के जरिए समाज को बांटा जा रहा है, आज देश में सब को एक साथ चलने की जरूरत है. 'भारत की अर्थव्यवस्था बिगड़ चुकी है और देश में रोजगार नहीं है, जोकि चिंता का विषय है, राफेल लड़ाकू विमान सेना में शामिल हो गया है, ये खुशी की बात है, लेकिन अहम मुद्दा विमानों की खरीददारी और संख्या का है, देश को 136 राफेल विमान की जरूरत थी, प्रधानमंत्री ने 36 ही खरीदे, ये सवाल करने वाली बात है. विमान की खरीदी को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल करती रहेगी.

दिग्विजय का जुबानी हमला

दिग्विजय सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर दीवाली के पहले महालक्ष्मी से गुहार लगाते हुए कहा कि 'मां कृपा करो और देश की अर्थव्यवस्था को ठीक कर देश का कल्याण करो. देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी के हत्यारों को देशभक्त कहा जा रहा है, ये देश के लिए शर्मसार करने वाली बात है. हनी ट्रैप मामले में उन्होंने कहा कि पूरे मामले में जांच की जा रही है, दोषियों को सजा दी जाएगी. कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. मामला गंभीर है क्योंकि सरकार के प्रतिनिधि जो निर्णय लेते हैं, उनको प्रभावित करने का प्रयास किया गया है और उन्हें ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया गया है, इसलिए दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए.

संघ प्रमुख मोहन भागवत के मॉब लीचिंग वाले बयान पर पलटवार करते हुए दिग्विजय ने कहा कि अगर उनके कार्यकर्ता ही ये सब करना छोड़ दें तो हम विरोध करना छोड़ देंगे. दिग्विजय सिंह हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव के सवालों को टालते नजर आए तो वहीं प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब मुख्यमंत्री कमलनाथ ही देंगे.

Last Updated : Oct 10, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details