इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र A+ ग्रेड विश्वविद्यालय है. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बीते दिनों सुरक्षा फीचर्स को लेकर डिग्री के फॉर्मेट में परिवर्तन किया था. अब विश्वविद्यालय छात्रों को दी जाने वाली अंकसूची में भी परिवर्तन की तैयारी कर रहा है. छात्रों के आधार नंबर और फोटो को लेकर भी तैयारी की जा रही है. जिसका फायदा आगामी समय में छात्रों को मिलेगा. छात्रों को अंकसूची सत्यापित कराने व देश के बाहर इसके प्रयोग में सुविधा होगी.(Devi Ahilya Vishwavidyalaya Indore )
डिग्री की तरह बनेगी अंकसूची: विश्वविद्यालय प्रबंधन से छात्रों को दी जाने वाली अंकसूची में परिवर्तन करने की तैयारी की जा रही है. इसके चलते अंकसूची की छपाई आने वाले समय में डिग्री की तरह टियर प्रूफ कागज पर की जाएगी. यह एक विशेष तरह का कागज है. इस पर पानी और कैमिकल का प्रभाव नहीं पड़ता है. इसे आसानी से फाड़ा भी नहीं जा सकता है.(DAVV mark sheet update)
एमपी के कालेजों में रामचरित मानस के बाद अब पढ़ाई जाएगी भगवत गीता
छात्रों की सभी जानकारी अंकसूची पर देने की तैयारी:सुरक्षा के लिहाज से कागज में बदलाव करने की तैयारी के साथ अंकसूची पर छात्रों के फोटो और उनके आधार कार्ड नंबर देने को लेकर भी विश्वविद्यालय प्रबंधन विचार कर रहा है. इसके लिए एक कार्य योजना तैयार की जा रही है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के मुताबिक छात्रों की सुविधा और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया जा रहा है. अंकसूची में परिवर्तन को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है. आने वाले समय में इसे लागू करने पर विचार किया जा रहा है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए यूजीसी ने बदले नियम, अब छात्रों को सीईटी की जगह देना होगा ये एग्जाम
वर्तमान अंकसूची में कई कमियां: परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी ने बताया कि वर्तमान में छात्रों को दी जाने वाली अंकसूची का कागज काफी कमजोर है. यह आसानी से फट सकता है. इस पर पानी या कैमिकल गिरने से अंकसूची खराब हो सकती है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अंकसूची के कागज में बदलाव को लेकर तैयारियां कर रहा है. ताकि छात्रों को सुविधा हो सके.