इंदौर। पूरे देश में स्वच्छता के लिए चर्चा में रहने और कई नए इनोवेशन के लिए अवॉर्ड जीतने वाले इंदौर की तर्ज पर दिल्ली की भी साफ-सफाई की जाएगी. इंदौर के क्लीनिंग सिस्टम को अब जल्द ही दिल्ली में लागू किया जा सकता है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को साफ स्वच्छ करने के लिए इंदौर का सस्ता मॉडल अपनाने की बात कही है.
जब... दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा I LOVE INDORE, स्वच्छता का मॉडल सीखने भी जाएंगे - सीएम अरविंद केजरीवाल आएंगे इंदौर
इंदौर के क्लीनिंग सिस्टम को अब जल्द ही दिल्ली में लागू किया जा सकता है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को साफ स्वच्छ करने के लिए इंदौर का सस्ता मॉडल अपनाने की बात कही है.
![जब... दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा I LOVE INDORE, स्वच्छता का मॉडल सीखने भी जाएंगे kejriwal ready to go to indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15141280-thumbnail-3x2-kej.jpg)
दिल्ली, इंदौर से सीखेगी स्वच्छता का प्रबंधन:दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली की भी सफाई जरूरी है. उन्होंने कहा इंदौर की चर्चा सफाई को लेकर सभी जगह है मैंने भी उसके बारे में सुना है कई लोग इंदौर से स्वच्छता का प्रबंध सीख रहे हैं. मेरा मानना है कि यदि इंदौर स्वच्छ हो सकता है तो फिर दिल्ली क्यों नहीं हो सकती. उन्होंने कहा दिल्ली नगर निगम के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी जीती तो दिल्ली को साफ सुथरा करने के लिए यहां भी इंदौर का सस्ता मॉडल अपनाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा जरूरत पड़ी तो मैं खुद वहां के सिस्टम को समझने इंदौर जाऊंगा. दिल्ली के अधिकारी भी मेरे साथ इंदौर का दौरा करेंगे, इसके बाद दिल्ली में भी इंदौर की तरह ही स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
पंजाब से हुआ है नॉलेज शेयरिंग समझौता: केजरीवाल नेये बातें मंगलवार को हुए नॉलेज शेयरिंग समझौते के दौरान कहीं. दिल्ली मॉडल को पंजाब में लागू करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में नॉलेज शेयरिंग समझौता किया है. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में भी हमारी पार्टी की सरकार है, हम अगर दिल्ली नगर निगम में चुनाव जीतकर आते हैं और हमें सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना है तो हम सीखने के लिए इंदौर जाएंगे, क्योंकि वह देश का सबसे स्वच्छ शहर है, वहां भाजपा की सरकार है मगर उनका काम अच्छा है तो मैं खुद सीखने जाऊंगा.