इंदौर । कनाडिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है. मृतक की शिनाख्त राम विलास के रूप में की गई, जो दिल्ली में सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारी के पद से रिटायर हुए थे.
सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट के रिटायर्ड अधिकारी की इंदौर में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस - रिटायर्ड अधिकारी की लाश
सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट के रिटायर्ड अधिकारी की लाश इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में स्थित एक खेत में मिली, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक भतीजी की शादी समारोह में भाग लेने के लिए कनाडिया थाना क्षेत्र के भंडारी रिसॉर्ट में आए हुए थे. परिजनों ने बताया किस, जिस दिन शादी थी उस दिन वो टॉयलेट जाने का बताकर रिसॉर्ट से निकल गए थे, उसके बाद घर नहीं पहुंचे, देर शाम तक परिजनों ने खोजबीन की, जब कुछ पता नहीं चला तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. जिसके बाद पुलिस ने उनकी शख्स की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की एक शख्स की लाश खेत में पड़ी है. शव के पास पड़े आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने शव की शिनाख्त की.
पुलिस के मुताबिक, तकरीबन 10 दिनों के बाद रिटायर अधिकारी की लाश खेत में मिली है, मृतक की सूचना परिजनों को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.