मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कैदी का दिल धोखा दे गया! जेल में काट रहा था सजा, हार्ट अटैक से मौत - INDORE CENTRAL JAIL

इंदौर जिला जेल में सजा काट रहे एक कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद कैदी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दे कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Death of a prisoner who is being sentenced
सजा काट रहे कैदी की मौत

By

Published : Apr 26, 2021, 9:32 AM IST

इंदौर।शहर में कैदी की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. शहर की जिला जेल में धोखाधड़ी के मामले में बंद एक कैदी की मौत हो गई. कैदी की तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रबंधक कैदी को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल भी लेकर पहुंचे थे, लेकिन देर हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई. अब कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

अटैक से हुई मौत - डॉक्टर

इंदौर जिला जेल में बंद कैदी जोसिस मुंबई का निवासी था और धोखाधड़ी, जाली दस्तावेजों को बनाने के मामले में जेल में बंद था. जेल प्रबंधक ने बताया कि कैदी बैरक में बैठे कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद साथी कैदी ने स्टाफ को सूचना दी. जिसके बाद कैदी को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टर ने चेकअप के बाद बताया कि जोसिस की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. फिलहाल मृतक कैदी के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी है जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details