मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

DAVV ने जारी किया परीक्षा फॉर्म, 31 मई को जमा करने की आखिरी तारीख - Indore

इंदौर के DAVV ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है, इस फार्म को भरकर 31 मई तक जमा करना होगा.

DAVV released exam form
DAVV ने जारी किया परीक्षा फॉर्म

By

Published : May 20, 2021, 10:57 AM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने ओपन बुक परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं, राज्य शासन के निर्देशों के बाद विश्वविद्यालय द्वारा महामारी के चलते विभिन्न परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर कराई जाएगी, परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म जमा करने के लिए 31 मई तक की तारीख निर्धारित की है.

परीक्षा फॉर्म भरने से रह गए छात्रों को मिलेगी सुविधा

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अनिल शर्मा के अनुसार राज्य शासन के निर्देशों पर विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा. परीक्षाओं को लेकर परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए विश्वविद्यालय ने 31 मई तक का समय छात्रों को दिया है, जिसकी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. पूर्व में छात्रों से परीक्षा फॉर्म भरे गए थे. वहीं जो छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से रह गए थे. उनके लिए यह तारीख बढ़ाई गई है.

जून में आयोजित कराई जा सकती हैं परीक्षाएं

रजिस्टर डॉ अनिल शर्मा के अनुसार राज्य शासन के निर्देश पर ओपन बुक परीक्षाओं का आयोजन कराना है. यह परीक्षाएं जून माह में आयोजित कराई जा सकती हैं, हालांकि हालातों के मद्देनजर परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. शहर और आसपास के क्षेत्रों के हालात सामान्य होने के बाद ही परीक्षाओं की तारीख पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. परीक्षाओं के आयोजन में विशेष तौर पर छात्रों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी विशेष तौर पर पालन किया जाएगा.

भोपाल:उच्च शिक्षा विभाग का निर्देश, ओपन बुक के आधार पर होंगी परीक्षाएं

हजारों की संख्या में छात्र होंगे शामिल

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराए जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं में बड़ी संख्या में छात्र शामिल होंगे. छात्रों की संख्या हजारों में है. इसी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय परीक्षाओं की व्यवस्थाओं की तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं जो छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे. उनके लिए 31 मई तक का समय दिया गया है. ताकि छात्र अपना परीक्षा फॉर्म जमा कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details