इंदौर। मध्य प्रदेश में बीते वर्ष नई शिक्षा नीति लागू की गई है, जिसके तहत इस वर्ष विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पहली बार मुख्य परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जा रही है. विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जा रही है. यह पहला मौका है, जब मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र ओएमआर शीट पर आयोजित किए जा रहे हैं.
ओएमआर शीट पर प्रश्न पत्र हल करने में छात्रों को मिलेगी सुविधा फाउंडेशन कोर्स के प्रश्नपत्र ओएमआर शीट पर हो रहे: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी के अनुसार, 'विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार नई शिक्षा नीति के तहत बीएससी, बीकॉम व बीए की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें फाउंडेशन कोर्स के प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय द्वारा ओएमआर शीट पर लिए जा रहे हैं. विश्वविद्यालय में यह पहला मौका है, जब प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा का प्रश्न पत्र आयोजित कर रहा है.
प्रश्न पत्र हल करने में छात्रों को मिलेगी सुविधा: नई शिक्षा नीति के तहत बीए, बीकॉम व बीएससी के प्रथम वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है. जिसमें कुछ विशेष प्रश्नपत्र ओएमआर शीट के माध्यम से छात्रों से हल कराए जाएंगे. ओएमआर शीट के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर देने में छात्रों को सहूलियत होगी. छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार यह प्रयोग किया जा रहा है.
निर्वाचन ड्यूटी का परीक्षा पर पड़ रहा है प्रभाव: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. वहीं नगरी निकाय चुनाव में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. कर्मचारियों के निर्वाचन में ड्यूटी के चलते विश्वविद्यालय की परीक्षा व अन्य कामों पर इसका प्रभाव पड़ रहा है. ओएमआर शीट पर लिए जाने वाले प्रश्न पत्र की तारीखों में बदलाव किया गया है. छात्रों के फाउंडेशन कोर्स में ओएमआर शीट का प्रयोग लागू किया गया है.