Prem Rashifal 9 October 2022:विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 9 October 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि:प्रेम जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगा. जीवनसाथी के साथ कोई पुराना विवाद दूर हो सकता है. लव-बर्ड्स परिवार से खुशी और संतोष प्राप्त कर सकेंगे. आज आप दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से घिरे रहेंगे. आगामी यात्रा लाभदायक रहेगी. आप पैसे के साथ-साथ मान-सम्मान भी प्राप्त कर सकेंगे. हालांकि आज दुर्घटना का योग है, संभलकर रहें.
वृषभ राशि:आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा. आज आपको जिद और इगो को छोड़कर समाधानकारी व्यवहार अपनाना पड़ेगा. किसी धार्मिक स्थल की यात्रा से सात्विकता में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दोपहर के बाद कार्यभार आज कुछ अधिक रहेगा. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे.
मिथुन राशि:घर में मित्रों, सगे-संबंधियों के आगमन से खुशी का वातावरण रहेगा. अच्छा भोजन और सुंदर वस्त्र आभूषण मिलने के योग हैं. गुस्से के कारण लव-लाइफ में कुछ अनिष्ट न हो, इसका ध्यान रखें. स्वास्थ्य के मामले लापरवाही के कारण आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. वाणी पर संयम रखने से विवादों को टाल सकेंगे.
कर्क राशि:बातचीत में ध्यान रखें, अन्यथा फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ विवाद होने की आशंका रहेगी. तबीयत खराब हो सकती है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. हालांकि तनावमुक्त रहने के लिए आध्यात्मिकता का सहारा ले सकते हैं. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ दिन अच्छा गुजरेगा. परिजनों के साथ मतभेद दूर होंगे.
सिंह राशि:अच्छा भोजन मिलेगा और मित्रों के साथ बाहर घूमने जाने की संभावना बनेगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आपके लिए सहायक सिद्ध हो सकेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करते समय वाणी में संयम बरतें. जीवनसाथी के साथ किसी खास चर्चा में दिन बिताएंगे. आपको भी स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. दोपहर के बाद धैर्य के साथ आगे बढ़ेंगे.
कन्या राशि: आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से मिलने की संभावना है. आज लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रह सकता है. आज अपने प्रिय के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा. परिवार में खुशी का वातावरण बना रहेगा. दांपत्यजीवन भी अच्छा रहेगा. आज का दिन अच्छी तरह व्यतीत होगा. आपको स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है.