Prem Rashifal 23 August 2022:ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है, हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है और यह ग्रहों की चाल के हिसाब से बदलता रहता है. आइए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानते हैं आज का दिन किन राशि के जातकों के लिए प्यार से भरा रहेगा और किन की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. पढ़िए आज का प्रेम राशिफल.
मेष राशि:आज जो डेट पर जाने वाले थे किसी कारण से बस उसे कैंसिल करना होगा, इंटरनेट के थ्रू बात हो पाएगी. आज किसकी के इंटरफेयर से मानसिक तनाव हो सकता है.
वृषभ राशि: लव लाइफ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, अगर अभी तक फैमिली वाले नहीं मान रहे हैं तो आज प्रयास करें मान सकते हैं. फैमिली की तरफ से भी सपोर्ट मिलेगा, आज लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मौका भी मिल सकता है.