Prem Rashifal 16 September 2022:ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है, हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है और यह ग्रहों की चाल के हिसाब से बदलता रहता है. आइए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानते हैं आज का दिन किन राशि के जातकों के लिए प्यार से भरा रहेगा और किन की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. पढ़िए आज का प्रेम राशिफल.
मेष राशि:मित्रों और सगे-संबंधियों के साथ मुलाकात से घरेलू वातावरण आनंद और उल्लास से भरा रहेगा. उत्तम वस्त्र और भोजन मिलेगा. मित्र वर्ग तथा रिश्तेदारों से उपहार मिल सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन अच्छा है. लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ आपके संबंध सामान्य रहेंगे.
वृषभ राशि:नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत ना करें. स्वास्थ्य के मामले में संभलकर रहें. खासकर बाहर खाना-पीना टालें. आज आप अधिक क्रोधित रहेंगे, वाणी पर संयम रखें. परिजनों,फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के उग्र बर्ताव के कारण मन को दु:ख पहुंच सकता है. पानी वाली जगहों पर जाने से बचें और नियम विरुद्ध हो रहे किसी भी काम में भाग ना लें. आज किसी भी प्रकार के निर्णय लेने से पहले सोच-विचारकर आगे बढ़ें. किसी के साथ गलतफहमी होने की संभावना है.
मिथुन राशि:शारीरिक और मानसिक रूप से आज दिनभर प्रसन्न रहेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का सहयोग प्राप्त होगा. सामाजिक क्षेत्र में भी मान-सम्मान मिलेगा. परिजनों, फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ आनंदपूर्वक समय गुजार सकेंगे. शादी के लिए योग्य जीवनसाथी तलाश रहे युवक-युवतियों को खुशखबरी मिल सकती है. आज उत्तम भोजन का योग है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है.
कर्क राशि:शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ भाग्यवृद्धि के भी अवसर आपकी प्रसन्नता में वृद्धि करेंगे. विदेश से शुभ समाचार मिलेगा. क्लब या सुन्दर जगह और धार्मिक यात्रा से आनंद मिलेगा. परिवार के सदस्यों के साथ अच्छी तरह समय व्यतीत कर सकेंगे. विदेश जाने के इच्छुक लोग लाभ मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
Santoshi Mata: शुक्रवार के दिन इस विधि से करें देवी संतोषी माता की पूजा, जल्द पूरी होंगी मनोकामना
सिंह राशि:आज लव-लाइफ में सकारात्मक स्थिति के लिए आपको अपने प्रिय की भावनाओं को भी महत्व देना चाहिए। क्रोध और वाणी को वश में रखें। बाहर खाने-पीने से तबीयत खराब हो सकती है। आपके मन पर नकारात्मक विचार हावी होंगे। वाद-विवाद में अपने इगो के कारण किसी की नाराजगी झेलनी पड़ेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उतावलेपन में निर्णय लेने से नुकसान होने की आशंका बनी रहेगी।
कन्या राशि:नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत ना करें. स्वास्थ्य के मामले में संभलकर रहें. खासकर बाहर खाना-पीना टालें. आज आप अधिक क्रोधित रहेंगे, वाणी पर संयम रखें. परिजनों, फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता है. पानी वाली जगहों से दूर रहें. पानी वाली जगहों पर जाने से बचें और नियम विरुद्ध हो रहे किसी भी काम में भाग ना लें.
तुला राशि: आज आप का दिन आनंद-प्रमोद में गुजरने वाला है. स्वादिष्ट भोजन, सैर-सपाटे एवं प्रेम संबंधों में सफलता के कारण मन खुश रहेगा. कहीं बाहर जाने के योग हैं. आज मनोरंजन के साधनों और वस्त्र आदि की खरीदी पर धन खर्च हो सकता है. नए वस्त्रों की खरीदी होगी. आभूषण खरीदने का भी मन करेगा. तन और मन की तंदुरस्ती अच्छी रहेगी, लोगों के बीच मान-सम्मान मिलेगा. शादीशुदा लोगों के बीच रोमांस बना रहेगा.
वृश्चिक राशि:परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. आज किसी नए व्यक्ति से मित्रता हो सकती है. शारीरिक और मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी. विरोधियों और दुश्मनों को पराजित कर सकेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मुलाकात होगी. अधूरे पड़े काम पूरे होंगे. अति उत्साह में आकर काम बिगाड़े नहीं. धैर्य और समझदारी के साथ काम करें.
धनु राशि:आज का दिन मिश्रित फलदायक है. आज आपको पेट संबंधी समस्या हो सकती है. काम में सफलता नहीं मिलने से क्रोध की भावना अधिक रहेगी. हालांकि प्रेम संबंधों के लिए उचित समय है. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ रोमांचक क्षणों का आनंद उठा सकेंगे. किसी नए व्यक्ति से मुलाकात सुखद रहेगी. बातचीत तथा बौद्धिक चर्चाओं से दूर रहना आज अच्छा रहेगा.
मकर राशि :आपका आज का दिन प्रतिकूलताओं से भरा रहेगा, जिससे मन में चिंता का अनुभव होगा. शरीर में स्फूर्ति और ताजगी का अभाव रहेगा. सार्वजनिक जीवन में मानहानि होने की आशंका रहेगी. सीने में दर्द रहने की शिकायत हो सकती है. खुद के व्यवहार को नियंत्रण में रखें. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ आप विवाद करने से बचें.
कुंभ राशि:आज आप तन और मन से प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल दूर होने से आपका उत्साह बढ़ेगा. उनके साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा. कोई छोटी यात्रा हो सकती है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ हुई मुलाकात से आप खुश रहेंगे. लव-लाइफ में प्रभावकारी परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. नौकरीपेशा लोगों की अधिकारी प्रशंसा करेंगे.
मीन राशि:आज लव-लाइफ में नकारात्मक विचारों को अपने मन से हटाएं. लव-लाइफ में सफलता के लिए आज आपको अपने प्रिय के विचारों का भी सम्मान करना चाहिए.क्रोध और वाणी पर संयम बरतें. किसी से वाद-विवाद या झगड़े को हर संभव टालने का प्रयास करें. खान-पान पर संयम बरतने की जरूरत है. शारीरिक स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. परिजनों के साथ वाद-विवाद हो सकता है.