Prem Rashifal 16 October 2022:विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 16 October 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि:आज आपका मन काफी चंचल रहेगा, इस कारण आज लव-लाइफ में आपको निर्णय लेने में काफी परेशानी होगी. कोई भी महत्वपूर्ण काम पूरा नहीं कर पाएंगे. विरोधियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन दोपहर के बाद नए काम को करने की प्रेरणा मिलेगी. परिवार के साथ समय अच्छा गुजरेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से बाहर घूमने जाने का कार्यक्रम स्थगित कर देना फायदे में रहेगा.
वृषभ राशि:आज लव-लाइफ में आपका दुविधापूर्ण व्यवहार आपको मुश्किल में डाल सकता है. जिद्दी स्वभाव के कारण किसी के साथ सामान्य चर्चा भी विवाद का रूप ले लेगी. यात्रा की योजना आज पूरी नहीं होगी, इसे रद्द करना पड़ सकता है. यह आपके लिए फायदेमंद भी है. परिवार, फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ कोई छोटा विवाद आगे बड़ा हो सकता है. इस दौरान मौन रहकर विवाद टाल सकेंगे.
मिथुन राशि:आज का दिन लाभदायक साबित होने की आशा रख सकते हैं. सुबह से ताजगी और प्रसन्नता का अनुभव होगा. सगे-संबंधियों, फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मिलकर भोजन का आनंद लेंगे. आर्थिक लाभ मिलने के साथ ही फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से गिफ्ट प्राप्त हो सकता है. इससे आप अधिक खुश होंगे. सभी के साथ मिलकर आनंददायक समय गुजारेंगे. दांपत्यजीवन खुशनुमा बना रहेगा.
कर्क राशि:शरीर और मन में बेचैनी तथा अस्वस्थता का अनुभव होगा. मन की उदासी और दुविधा के कारण आपकी निर्णय शक्ति प्रभावित होगी. परिजनों, फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मनमुटाव का प्रसंग बनने से किसी काम में मन नहीं लगेगा.गलतफहमी या वाद-विवाद से दूर रहने की जरूरत है. हो सके तो ज्यादातर समय मौन रहें.
सिंह राशि:फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं. उत्तम भोजन प्राप्त होगा.फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से आज विशेष सहायता प्राप्त होगी. कुछ खरीदारी के लिए कहीं बाहर जाने का अवसर मिलेगा. सहयोग प्राप्त होगा. कोई शुभ प्रसंग हो सकता है. वैवाहिक जीवन बेहतर रहेगा. पत्नी का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन उत्तम है.
कन्या राशि:नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है. अभी आप सफलतापूर्वक नए काम कर सकेंगे. लव-लाइफ में रोमांस बरकरार रहेगा. गृहस्थ जीवन में आनंद का माहौल रहेगा. परिवार में भी प्यार रहेगा.