Prem Rashifal 15 October 2022:विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 15 October 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि:आज लव-लाइफ में आपका दिन आनंदप्रद रहेगा. आज आपके नए संपर्क बनेंगे. आपके क्षेत्र के बाहर के लोगों के साथ भी आपका कम्युनिकेशन होगा. छोटी किसी यात्रा की भी संभावना है. शारीरिक स्वस्थता और मानसिक खुशी बनी रहेगी. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ चल रहा विवाद दूर हो सकेगा.
वृषभ राशि:आज आकस्मिक खर्च होने की आशंका है. दोपहर के बाद फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ आनंददायक समय गुजरेगा. कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. स्वास्थ्य में सुधार होगा. लव-लाइफ में रोमांस बरकरार रहेगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे.
मिथुन राशि:आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ बिना कारण के विवाद हो सकता है. संतान के विषय में आपको चिंता होगी. आकस्मिक धन खर्च की आशंका है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से उपहार मिल सकते हैं. हालांकि आज आप किसी खास वस्तु की खरीदारी भी कर सकते हैं. दोपहर के बाद परिजनों के साथ स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद लेंगे.
कर्क राशि:नए काम, नए रिश्ते की सफलता के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ की गई मुलाकात से आप खुश रहेंगे. आज किसी के साथ प्रेम के बंधन में बंधेंगे. यह रिश्ता आगे आपके लिए लाभदायक होगा. किसी छोटी यात्रा के योग हैं. स्वीटहार्ट के साथ से मन रोमांचित हो उठेगा. आर्थिक लाभ होगा तथा समाज में आदर सम्मान मिलेगा. विरोधियों को पराजित कर सकेंगे.
सिंह राशि:आज आप अपनी वाणी से किसी का भी दिल जीत सकते हैं. परिवार के लोगों के साथ आनंद में समय गुजारेंगे. दोपहर के बाद भी किसी काम में बिना सोचे समझे निर्णय ना लें. आपको अपनों से लाभ होगा. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से मुलाकात होगी. विरोधियों का सामना कर सकेंगे.
कन्या राशि: आज आज लव-लाइफ में आपको विशेष सफलता मिलेगी. अपनी वाणी से आप नए लव अफेयर स्थापित कर सकेंगे. आपकी वैचारिक समृद्धि अन्य जनों को प्रभावित कर सकेगी.मन आनंदित रहेगा. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा. वाद-विवाद ना करें.